Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2026 09:17 PM

जिला मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 2 अलग-अलग क्षेत्रों औट और सरकाघाट में पुलिस टीमों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 4 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मंडी/सरकाघाट (रजनीश/महाजन): जिला मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 2 अलग-अलग क्षेत्रों औट और सरकाघाट में पुलिस टीमों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 4 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन दोनों मामलों में कुल 8 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।
पहले मामले में पुलिस थाना औट की एक टीम टकोली क्षेत्र में रूटीन गश्त पर थी। इस दौरान वहां मौजूद 2 व्यक्तियों की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगीं। शक के आधार पर जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरीश कुमार और विवेक के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी तहसील औट, जिला मंडी के ही निवासी हैं।
वहीं, दूसरे मामले में सरकाघाट पुलिस ने उपनिरीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में पाड़छू पुल के समीप गश्त के दौरान कार्रवाई की। पुलिस ने यहां दो युवकों के कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इन आरोपियों की पहचान पवन कुमार (29) निवासी गांव सरस्कान (धर्मपुर) और राहुल (28) निवासी कपाही (धर्मपुर) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है और मामलों की आगामी जांच जारी है।