Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2026 10:47 PM

प्रदेश हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की उच्च न्यायालय की आधिकारिक मेल पर मिली धमकी के बाद शुक्रवार को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह धमकी गुरुवार को ई-मेल के जरिए दी गई थी....
शिमला (संतोष): प्रदेश हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की उच्च न्यायालय की आधिकारिक मेल पर मिली धमकी के बाद शुक्रवार को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह धमकी गुरुवार को ई-मेल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजैंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार यह ई-मेल एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजी गई थी। इसमें दावा किया गया था कि हाईकोर्ट परिसर के आसपास और अंदर बम व विस्फोटक सामग्री (आरडीएक्स और आईईडी) लगाए गए हैं। मेल में यह भी लिखा गया था कि यह कदम तमिलनाडु के कांस्टेबलों से जुड़े नैनार दास पुलिस यूनियन की सिफारिशें लागू न होने के कारण उठाया गया है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह जानकारी भ्रामक और अफवाह फैलाने के इरादे से भेजी गई थी।
आधिकारिक मेल आईडी पर आई थी ई-मेल
यह ई-मेल माननीय उच्च न्यायालय की आधिकारिक मेल आईडी पर प्राप्त हुई। इसके बाद इसे शिमला पुलिस को भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजैंसियां मुस्तैद हो गईं। एहतियातन हाईकोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई और इसे खाली करवाया गया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। शिमला सदर थाना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 351(3), 353 (1)(बी), 308(3) के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है और साइबर विशेषज्ञों की भी राय ली जा रही है।