करुणामूलक आधार पर आए नौकरी के आवेदनों को दुरुस्त करने के निर्देश, 9 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2026 11:03 PM

himachal top 10 news

शिक्षा विभाग में करुणामूलक आधार पर आए नौकरी के आवेदनों को 10 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि द्वितीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए विभाग को जो आवेदन मिले हैं, उनमें त्रुटियां हैं।

हिमाचल डैस्क: शिक्षा विभाग में करुणामूलक आधार पर आए नौकरी के आवेदनों को 10 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि द्वितीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए विभाग को जो आवेदन मिले हैं, उनमें त्रुटियां हैं। राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। रोहतांग, अटल टनल, कोकसर, कल्पा व गोंदला सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। प्रदेश में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: करुणामूलक आधार पर आए नौकरी के आवेदनों को दुरुस्त करने के निर्देश
शिक्षा विभाग में करुणामूलक आधार पर आए नौकरी के आवेदनों को 10 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि द्वितीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए विभाग को जो आवेदन मिले हैं, उनमें त्रुटियां हैं।

Weather update: ऊंची चोटियों पर हिमपात, 9 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट
राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। रोहतांग, अटल टनल, कोकसर, कल्पा व गोंदला सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। प्रदेश में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Bilaspur: एम्स बिलासपुर के प्रसूति वार्ड ने जीता सर्वश्रेष्ठ वार्ड का पुरस्कार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स बिलासपुर में सोमवार को नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Kullu: गुप्त सूचना के आधार पर 493 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
एसटीएफ कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मी गैस्ट हाऊस सरवरी कुल्लू में रेड कर जोगिंदर सिंह पुत्र छात्ररु राम निवासी गांव कडौंन भुट्टी व जिला कुल्लू से 493 ग्राम चरस बरामद की है।

Una: विदेश में रह रहे श्रद्धालुओं ने चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ाया सोने का छत्र
माता श्री चिंतपूर्णी देवी के पावन दरबार में एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति की अनुपम झलक देखने को मिली। विदेश में रह रहे श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए माता रानी के चरणों में 26 ग्राम सोने का छत्र अर्पित किया।

Shimla: ईडी की हिरासत में रह रहे स्कॉलरशिप घोटाले के आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश
प्रदेश हाईकोर्ट ने ईडी की हिरासत में रह रहे स्कॉलरशिप घोटाले के आरोपी अरविंद राजटा को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश विरेंदर सिंह ने प्रार्थी की जमानत याचिका को स्वीकारते हुए कहा कि ट्रायल में होने वाली संभावित देरी के कारण प्रार्थी को ट्रायल से पहले अनंतकाल तक हिरासत में रखना न्यायोचित नहीं होगा।

Kangra: 2 लाख से अधिक की हैरोइन सहित 3 अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार
सोमवार शाम को हिमाचल पुलिस के सीआईए स्टाफ को नशा तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ हैरोइन/चिट्टा सहित 3 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Himachal: अब अपना होगा आशियाना! हिमाचल की इस योजना ने बदली युवाओं की तकदीर
सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना जरूरतमंद युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

Shimla: सचिवालय के बाहर दृष्टिहीन जन संगठन ने किया चक्का जाम
अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को दृष्टिहीन जन संगठन ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हिमाचल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, अब 'रेड जोन' में सूबे के यह जिले
मंडी/शिमला कुदरत के बदलावों के बीच हिमाचल प्रदेश एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल उठा है। सोमवार की दोपहर जब जनजीवन अपनी सामान्य गति से चल रहा था, तभी अचानक ज़मीन के भीतर हुई हलचल ने लोगों को घरों और दफ्तरों से बाहर भागने पर मजबूर कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!