Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2026 10:38 PM

एसटीएफ कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मी गैस्ट हाऊस सरवरी कुल्लू में रेड कर जोगिंदर सिंह पुत्र छात्ररु राम निवासी गांव कडौंन भुट्टी व जिला कुल्लू से 493 ग्राम चरस बरामद की है।
कुल्लू (जैन): एसटीएफ कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मी गैस्ट हाऊस सरवरी कुल्लू में रेड कर जोगिंदर सिंह पुत्र छात्ररु राम निवासी गांव कडौंन भुट्टी व जिला कुल्लू से 493 ग्राम चरस बरामद की है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कुल्लू में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है व जांच चल रही है। एसटीएफ टीम में मुख्य हैड कांस्टेबल राजेश राऊपा, हैड कांस्टेबल समीर कुमार, एचएचसी नितेश कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार शामिल थे। एसटीएफ डीएसपी हेमराज वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है।