Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2026 09:19 PM

माता श्री चिंतपूर्णी देवी के पावन दरबार में एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति की अनुपम झलक देखने को मिली। विदेश में रह रहे श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए माता रानी के चरणों में 26 ग्राम सोने का छत्र अर्पित किया।
चिंतपूर्णी (सुनील): माता श्री चिंतपूर्णी देवी के पावन दरबार में एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति की अनुपम झलक देखने को मिली। विदेश में रह रहे श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए माता रानी के चरणों में 26 ग्राम सोने का छत्र अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह छत्र उन्होंने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ माता रानी को समर्पित किया है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि भले ही वे विदेश में निवास करते हों, लेकिन मां चिंतपूर्णी के प्रति उनकी आस्था अटूट है। माता रानी की कृपा से उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी हुई है, इसी भाव के साथ उन्होंने यह स्वर्ण छत्र मां के चरणों में अर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना करवाई और माता रानी से उनके उज्ज्वल भविष्य, सुख-समृद्धि एवं परिवार की खुशहाली की कामना की।