Bilaspur: एम्स बिलासपुर के प्रसूति वार्ड ने जीता सर्वश्रेष्ठ वार्ड का पुरस्कार

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2026 10:45 PM

bilaspur aiims maternity ward best ward award

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स बिलासपुर में सोमवार को नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बिलासपुर (विशाल): अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स बिलासपुर में सोमवार को नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ संस्थान में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी निदेशक लैफ्टिनैंट जनरल डा. दलजीत सिंह, अधिष्ठाता शैक्षणिक डा. रुपाली पारलेवार व कुलसचिव डा. राकेश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य, नर्सिंग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के अध्यक्ष प्रोफैसर डा. नरेंद्र कुमार अरोड़ा के वीडियो संदेश से हुई। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नववर्ष नई ऊर्जा, नए संकल्प और आत्ममंथन का अवसर होता है। उन्होंने एम्स बिलासपुर के संकाय सदस्यों, नर्सिंग अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रोगी सेवा, शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में किए जा रहे समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में संवेदनशीलता, अनुशासन और टीम वर्क अत्यंत आवश्यक है तथा संस्थान के सभी कर्मचारी इन्हीं मूल्यों के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एम्स बिलासपुर आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेगा।

संस्थान के कार्यकारी निदेशक लैफ्टिनैंट जनरल डा. दलजीत सिंह ने कहा कि नववर्ष केवल कैलेंडर का परिवर्तन नहीं, बल्कि कार्य संस्कृति को और सुदृढ़ करने का अवसर है। उन्होंने कर्मचारियों को उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने, टीम भावना के साथ कार्य करने तथा संस्थान के लक्ष्यों को साकार करने हेतु और अधिक परिश्रम करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें बिना परिणाम की आकांक्षा किए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए। निष्काम भाव से किया गया कार्य ही दीर्घकालिक सफलता का आधार बनता है।

इस नववर्ष कार्यक्रम में वर्ष 2025 के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान कर्मचारियों के कार्य निष्पादन, अनुशासन, सेवा भाव एवं संस्थान के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर प्रदान किए गए।

ये हुए सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ वार्ड का पुरस्कार छठी मंजिल ए-ब्लॉक में स्थित प्रसूति वार्ड को मिला। इस वार्ड की नर्सिंग इंचार्ज कविता चौधरी व लता देवी, नर्सिंग अधिकारी शीतल प्रजापति, अंकिता कुमारी, आंचल पतरवाल, कनिका रावत, शिल्पा, उर्मिला, सुचिता चौहान, सोनल रोहिल्ला, पुष्पा, शिया, अपूर्वा जिंटा व मीनाक्षी सैनी को सम्मानित किया गया।

सर्वश्रेष्ठ पैरामैडीकल स्टाफ में कंचन, रमन व निशांत को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता परिचारकों में परमिंदर कौर, परवीन, डिंपल, उमा कुमारी, सीमा, दिलशाद, बग्गो देवी व सुरभि को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ अग्निशामक के रूप में लखवीर सिंह, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा गार्ड के रूप में अमित व रेणुका को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक कर्मचारी के रूप में पंकज शर्मा, आयुष भट्ट, निहारिका दास, उमंग कैशियर पंकज वर्मा व विवेक शुक्ला को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग स्टाफ के रूप में विद्युत कनिष्ठ अभियंता प्रशांत व एसए कल्याण को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ एमटीएस के रूप में मोनिका देवी, चमन लाल
पंकज (आघात और आपातकाल) व अमित कुमार शर्मा (एमआईसीयू) को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता परिचारक के रूप में चौथी मंजिल की ओटी में कार्यरत जीवन को सम्मानित किया गया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!