Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2026 09:26 PM

शिक्षा विभाग में करुणामूलक आधार पर आए नौकरी के आवेदनों को 10 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि द्वितीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए विभाग को जो आवेदन मिले हैं, उनमें त्रुटियां हैं।
शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग में करुणामूलक आधार पर आए नौकरी के आवेदनों को 10 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि द्वितीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए विभाग को जो आवेदन मिले हैं, उनमें त्रुटियां हैं। ऐसे में विभाग ने इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। गौर हो कि विभाग ने अनुकंपा के आधार पर रोजगार के लिए पात्र उम्मीदवारों के मामले सरकार को प्रस्तुत किए हैं और नीति के तहत निर्धारित चैक लिस्ट के अनुसार जांच की गई कि तो पाया गया कि दस्तावेज अधूरे हैं।
रोजगार प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि तक पूर्ण न होने के कारण अपूर्ण पाए गए। ऐसे में अब आवेदकों को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि उच्च शिक्षा उपनिदेशक द्वारा प्रमाणित करने को कहा गया है। आवेदक जिस परिवार से संबंधित है, उसके नवीनतम आय प्रमाण पत्र, जो किसी योग्य अधिकारी द्वारा सत्यापित हो, आवेदक को आय की घोषणा (प्रमाण पत्र सहित) भेजना आवश्यक होगा। आवेदक को बेरोजगार होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा।
जिलों को इन्क्वायरी के मामले जल्द निपटाने के निर्देश
शिक्षा विभाग ने बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, मंडी और ऊना जिलाें के शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर इन्क्वायरी के सभी मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विभाग ने हर जिले को कार्यरत कम से कम 10 प्रधानाचार्यों और 10 अधीक्षकों के नाम देने को कहा है, जिनकी सेवानिवृत्ति के लिए कम से कम 5 वर्ष का समय शेष हो।