सोलन में 5 फार्मा उद्योग हुए बंद, 500 से अधिक कामगार बेरोजगार, हिमाचल में शुष्क ठंड बढ़ने के आसार, दो दिन बारिश की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 23 Dec, 2025 11:14 PM

himachal top 10 news

सोलन में 5 फार्मा उद्योग अचानक बंद होने से 500 से अधिक कामगार बेरोजगार हो गए हैं। इन उद्योगों द्वारा संशोधित अनुसूची एम के मानक पूरे नहीं किए। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इन मानकों को पूरा करने के लिए 31 दिसम्बर तक समय दिया था।

हिमाचल डैस्क:  सोलन में 5 फार्मा उद्योग अचानक बंद होने से 500 से अधिक कामगार बेरोजगार हो गए हैं। इन उद्योगों द्वारा संशोधित अनुसूची एम के मानक पूरे नहीं किए। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इन मानकों को पूरा करने के लिए 31 दिसम्बर तक समय दिया था। हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किए गए, हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Solan: सोलन में 5 फार्मा उद्योग हुए बंद, 500 से अधिक कामगार बेरोजगार
सोलन में 5 फार्मा उद्योग अचानक बंद होने से 500 से अधिक कामगार बेरोजगार हो गए हैं। इन उद्योगों द्वारा संशोधित अनुसूची एम के मानक पूरे नहीं किए। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इन मानकों को पूरा करने के लिए 31 दिसम्बर तक समय दिया था।

Weather update: हिमाचल में शुष्क ठंड बढ़ने के आसार, दो दिन बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किए गए, हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

Shimla: हिमाचली सेब पर फिर मंडराया विदेशी खतरा, बागवानों की बढ़ी परेशानी
न्यूजीलैंड के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमैंट (एफ.टी.ए.) साइन करने से हिमाचल के बागवानों पर मार पड़ेगी। केंद्र सरकार ने न्यूजीलैंड के सेब पर आयात शुल्क को 50 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी तथा कीवी व नाशपाती पर आयात शुल्क को घटाकर साढ़े 16 फीसदी किया है।

Una: अम्ब में पकड़ी नशीली दवाइयों के मामले में एमआर गिरफ्तार
अम्ब में नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी के एक बड़े मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। लाखों रुपए की नकदी और भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की बरामदगी के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से गहन पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक मैडीकल रिप्रैजैंटेटिव (एमआर) को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।

Shimla: डिजिटल इंडिया के नक्शे पर बनेगी हिमाचल प्रदेश की नई पहचान
हिमाचल प्रदेश पारंपरिक उद्योगों के साथ-साथ भविष्य की तकनीकों और उभरते क्षेत्रों में भी मजबूत कदम बढ़ा रहा है। यह बात उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिमला से जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिकीकरण को नई गति देने के लिए सरकार ने ग्रीन मोबिलिटी, रक्षा उत्पादन, फार्मा, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस, इलैक्ट्रॉनिक चिप्स और डेटा सैंटर जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता सूची में शामिल किया है।

Shimla: 9.61 लाख किसान परिवारों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य : सुक्खू
राज्य सरकार ने 9.61 लाख किसान परिवारों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। यह लक्ष्य न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक बदलाव लाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि प्रदेश भर के किसानों के लिए स्थायी और सम्मानजनक आजीविका सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम भी है।

Shimla: मुकद्दमों का हो शीघ्र निपटारा, 3 से अधिक अवसर नहीं दिए जाने चाहिए : हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने कहा है कि मुकद्दमों का शीघ्रता से निपटारा सुनिश्चित करने के लिए पक्षकारों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 3 से अधिक अवसर नहीं दिए जाने चाहिए। कोर्ट ने कहा कि न्यायालयों को पक्षों द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अनंत काल तक प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए।

Shimla: जिला में फैली सनसनी, कुत्ते के मुंह में मिला नवजात का शव
राजधानी शिमला में एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना ढली के तहत देवली कालोनी स्थित नंद कॉटेज के पास मंगलवार को एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाकर घूम रहा था।

Shimla: आईजीएमसी की घटना निंदनीय, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला में डॉक्टर-मरीज मारपीट घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसी भी संस्थान में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Shimla: हिमाचल में कांग्रेस ने लॉच किया नैशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पार्टी के नैशनल टैलेंट हंट की औपचारिक लॉन्चिंग की। इसके माध्यम से प्रदेश में पार्टी प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च को-ऑर्डीनेटर और पब्लिसिटी को-ऑर्डीनेटर का चयन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!