Edited By Kuldeep, Updated: 23 Dec, 2025 10:09 PM

अम्ब में नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी के एक बड़े मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। लाखों रुपए की नकदी और भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की बरामदगी के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से गहन पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक...
अम्ब (अश्विनी): अम्ब में नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी के एक बड़े मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। लाखों रुपए की नकदी और भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की बरामदगी के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से गहन पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक मैडीकल रिप्रैजैंटेटिव (एमआर) को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में मुख्य आरोपी ने खुलासा किया कि वह प्रतिबंधित नशीली दवाइयां एक एमआर से प्राप्त करता था। इस अहम खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी एमआर जितेन्द्र कुमार (28) निवासी पालकवाह को गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि 19 दिसम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस, ड्रग इंस्पैक्टर की संयुक्त टीम ने अम्ब स्थित एक मैडीकल स्टोर तथा उसके पीछे बने आरोपी के रिहायशी मकान पर छापेमारी की थी।
छापेमारी के दौरान मैडीकल स्टोर से कोई प्रतिबंधित दवा बरामद नहीं हुई, लेकिन रिहायशी मकान की तलाशी में ट्रामाडोल (100 एमजी) की कुल 2330 गोलियां (233 ग्राम) बरामद की गईं। इसके साथ ही आरोपी के घर से करीब 24.35 लाख रुपए नकद भी मिले, जिनके संबंध में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ड्रग इंस्पैक्टर द्वारा बरामद दवाइयों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां घोषित किया गया।
पुलिस ने सभी दवाइयों, नकदी और अन्य अहम साक्ष्यों को नियमानुसार सील कर कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। एएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि 5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में इस अवैध कारोबार की एक और कड़ी सामने आई है। मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन, सप्लाई चेन और अन्य संदिग्धों की भी गहनता से जांच की जा रही है।