CM सुक्खू बोले-अब लड़ाई नहीं युद्ध लड़ा जाएगा, कांगड़ा बैंक से धनराशि हस्तांतरण पर सदन में हंगामा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 13 Mar, 2025 10:29 PM

himachal top 10 news

राज्य में यैलो अलर्ट जारी होने के बीच में डल्हौजी व भुंतर में बारिश हुई है, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों में खूब धूप खिली। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अभी तक उन्होंने 40 के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन अब 3 वर्ष में सरकार लड़ाई नहीं, बल्कि...

हिमाचल डैस्क: राज्य में यैलो अलर्ट जारी होने के बीच में डल्हौजी व भुंतर में बारिश हुई है, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों में खूब धूप खिली। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अभी तक उन्होंने 40 के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन अब 3 वर्ष में सरकार लड़ाई नहीं, बल्कि युद्ध लड़ेगी और अगले विधानसभा चुनाव में 48 सीटों के साथ सत्ता में लौटेगी। वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपए हस्तांतरित करने के मुद्दे पर हंगामा हुआ। शिमला पुलिस की मिशन क्लीन-भरोसा के तहत ड्रग पैडलरों पर चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत पुलिस ने पंजाब के 3 ड्रग पैडलरों को भारी मात्रा में चिट्टे के साथ धर दबोचा है। छोटी काशी मंडी में प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए रंगों का त्यौहार होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। सदर थाना के अंतर्गत बफड़ी क्षेत्र के हरनेड गांव के व्यक्ति की किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत होने का मामला सामने आया है। 5 वन्य प्राणियों के अवैध शिकार के मामले में आरोपी बंदूकों के लाइसैंस पेश नहीं कर पाए हैं।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal Weather: डल्हौजी व भुंतर में बारिश, आगामी 3 दिन रहेगा यैलो अलर्ट
राज्य में यैलो अलर्ट जारी होने के बीच में डल्हौजी व भुंतर में बारिश हुई है, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों में खूब धूप खिली। डल्हौजी में 1 व भुंतर में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि बीती रात्रि में गोंदला में 0.5 सैंटीमीटर ताजा हिमपात, तीसा में 5.8, सलूणी में 3.3, पंडोह में 0.5, सांगला में 0.4 व कल्पा में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। 

सीएम सुक्खू बोले-अब लड़ाई नहीं युद्ध लड़ा जाएगा, 48 सीटों के साथ सत्ता में आएंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अभी तक उन्होंने 40 के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन अब 3 वर्ष में सरकार लड़ाई नहीं, बल्कि युद्ध लड़ेगी और अगले विधानसभा चुनाव में 48 सीटों के साथ सत्ता में लौटेगी। मुख्यमंत्री ने वीरवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष द्वारा लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि भ्रष्टाचार के लिए सरकार में कोई जगह नहीं है। 

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी, रामपुर में भूस्खलन, एनएच-5 पर यातायात प्रभावित
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। जिला चंबा के पांगी और भरमौर में हल्की बर्फबारी हुई है। इसके अलावा, लाहौल और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी देखी गई है। बर्फबारी के कारण पांगी उपमंडल में स्थित किलाड़-लाहौल राष्ट्रीय राजमार्ग समेत आधा दर्जन सड़कों पर यातायात प्रभावित हो गया है। 

कांगड़ा बैंक से धनराशि हस्तांतरण पर सदन में हंगामा, नाराज विपक्ष सदन से बाहर गया
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपए हस्तांतरित करने के मुद्दे पर हंगामा हुआ तथा उपमुख्यमंत्री के जवाब से नाराज होकर विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए। 

मौसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रों में हिमपात शुरू
मनाली, कुल्लू व लाहौल-स्पीति में मौसम ने करवट बदल ली है। वीरवार को रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रों में सुबह हिमपात का क्रम शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरते रहे, जबकि मनाली में भारी बारिश का क्रम जारी है।

शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 252 ग्राम चिट्टे और 4.50 लाख कैश सहित 4 गिरफ्तार
शिमला पुलिस की मिशन क्लीन-भरोसा के तहत ड्रग पैडलरों पर चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत पुलिस ने पंजाब के 3 ड्रग पैडलरों को भारी मात्रा में चिट्टे के साथ धर दबोचा है। जब इन पैडलरों को गिरफ्तार किया गया तो खुलासा हुआ कि ये यहां रोहड़ू में एक व्यक्ति को चिट्टे की सप्लाई देने जा रहे थे।

छोटी काशी में गुलाल की बौछार, लोगाें ने राजदेवता माधोराय के साथ जमकर खेली होली
छोटी काशी मंडी में प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए रंगों का त्यौहार होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंडी के राजा राजदेवता माधोराय भी पालकी में सवार होकर शहर की परिक्रमा पर निकले और इस दौरान लोगों ने खूब गुलाल उड़ाया। सेरी मंच पर सैंकड़ों लोग डीजे की धुनों पर खूब नाचे और खूब गुलाल उड़ाया।

2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, जहरीले पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की मौत
सदर थाना के अंतर्गत बफड़ी क्षेत्र के हरनेड गांव के व्यक्ति की किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत होने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रत्तन चंद पुत्र लौका राम निवासी गांव हरनेड, डाकघर बफड़ी, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

युवक की गर्दन पर बुझाई सुलगती हुई सिगरेट, मारपीट कर तोड़ा हाथ का अंगूठा
लगघाटी के भल्याणी गांव में 2 लोगों ने एक युवक की गर्दन पर सुलगती सिगरेट बुझा दी। इस बात को लेकर हुई मारपीट में शिकायतकर्त्ता के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया। पुलिस के अनुसार भल्याणी के सुनील ठाकुर ने शिकायत में कहा है कि शाम को वह अपनी दुकान से घर लौट रहा था तो रास्ते में 2 लोगों ने उसकी गर्दन पर सुलगती हुई सिगरेट बुझा दी।

5 वन्य प्राणियों के अवैध शिकार मामले में आरोपी नहीं दिखा पाए बंदूकों के लाइसैंस
5 वन्य प्राणियों के अवैध शिकार के मामले में आरोपी बंदूकों के लाइसैंस पेश नहीं कर पाए हैं। इस मामले में आरोपितों से आगामी पूछताछ की जा रही है। यह बात वीरवार को पत्रकार वार्ता के दौरान धर्मशाला वन वृत्त की आरण्यपाल बासु कौशल ने कही। उन्होंने कहा कि 4 हिमालयन व एक घोरल के शिकार मामले में वन विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!