Edited By Vijay, Updated: 13 Mar, 2025 08:24 PM

छोटी काशी मंडी में प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए रंगों का त्यौहार होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंडी के राजा राजदेवता माधोराय भी पालकी में सवार होकर शहर की परिक्रमा पर निकले और इस दौरान लोगों ने खूब गुलाल उड़ाया।
मंडी (नीलम): छोटी काशी मंडी में प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए रंगों का त्यौहार होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंडी के राजा राजदेवता माधोराय भी पालकी में सवार होकर शहर की परिक्रमा पर निकले और इस दौरान लोगों ने खूब गुलाल उड़ाया। सेरी मंच पर सैंकड़ों लोग डीजे की धुनों पर खूब नाचे और खूब गुलाल उड़ाया। बता दें कि मंडी जिले में रियासत काल से ही होली के त्यौहार को एक दिन पहले मनाने की परंपरा रही है। यहां शैव और वैष्णव का अनूठा संगम है, जिस कारण यहां होली का त्यौहार एक दिन पहले ही मनाया जाता है। युवाओं व महिलाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों तक में इस पर्व पर भारी उत्साह देखने को मिला। होली पर्व को लेकर मंडी जिले के 2 उपमंडलों धर्मपुर व करसोग को छोड़कर पूरे जिला में स्थानीय अवकाश रहा। यहां शुक्रवार को होली पर्व आयोजित होगा।
राजदेवता माधोराय मंदिर में गुलाल लगाने की है प्रथा
राजदेवता माधोराय मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को गुलाल लगाने की परंपरा रही है, जिसके चलते शहरवासी यहां पर पहुंचकर गुलाल लगाना नहीं भूलते हैं। वीरवार को होली के मौके पर लोगों ने राजदेवता माधोराय को रंग लगाया। मंदिर में पहुंचे मनसा, दीक्षा, प्रीति, दिव्या, माही, रूबी, अनु व प्रिया ने बताया कि मंडी की होली का उन्हें साल भर बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।
शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
स्वयंभू बाबा भूतनाथ मंदिर में भी सुबह से शिवलिंग पर गुलाल लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। मंदिर में होली पर्व की खुशी पर भक्तों को गुजिया का प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा एकादश रुद्र मंदिर, रामेश्वर मंदिर, त्रंबकेश्वर महादेव, कामेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव, महामृत्युंज्य मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, सिद्धकाली, श्यामाकाली, चामुंडा काली, महाकाली, पंचवक्त्र महादेव, त्रिलोकीनाथ, चिंतपूर्णी मंदिर, बाबा बालकनाथ, महिषासुर मर्दिनी व सनातन धर्म सभा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here