बारिश ने मायूस किए खाकी वर्दी के चाहवान, डिपुओं में 3 माह बाद पहुंचा सरसों का तेल, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 20 Feb, 2025 08:05 PM

himachal top 10 news

राज्य में इन दिनों मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल कांग्रेस के पुनर्गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सस्ते राशन के डिपुओं में 3 माह बाद फरवरी माह में...

हिमाचल डैस्क: राज्य में इन दिनों मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल कांग्रेस के पुनर्गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सस्ते राशन के डिपुओं में 3 माह बाद फरवरी माह में सरसों तेल की सप्लाई पहुंची भी और खत्म भी हो गई। खाकी वर्दी के चाहवानों का वीरवार को भर्ती के पहले दिन मैदान मारने का जुनून बारिश के चलते ठंडा पड़ गया। जंगल में दोस्तों के साथ शिकार करने गए 33 वर्षीय युवक की बंदूक से निकली गोली उसकी ही जान पर भारी पड़ गई। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को 67 शिक्षकों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया। राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार हिमाचली व पंजाबी कलाकारों की धमाल रहेगा। आईपीएस मयंक चौधरी ने पुलिस जिला देहरा के पहले पूर्णकालिक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑप्रेटर, फिटर व मल्टी पर्पस वर्कर भर्ती के विरोध में एक बार फिर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

अटल टनल रोहतांग, कुफरी सहित ऊपरी इलाकों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम में यह बदलाव न केवल तापमान में गिरावट का कारण बन रहा है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पर भी असर डाल रहा है। 

बारिश ने मायूस किए खाकी वर्दी के चाहवान, कांगड़ा में पुलिस भर्ती का पहला दिन स्थगित
खाकी वर्दी के चाहवानों का वीरवार को भर्ती के पहले दिन मैदान मारने का जुनून बारिश के चलते ठंडा पड़ गया। वीरवार को जिला कांगड़ा में पुलिस भर्ती के पुरुष वर्ग के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया के पहले दिन जिला के 2250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

प्रतिभा सिंह बोलीं-हिमाचल कांग्रेस नहीं पैरालाइज्ड, पार्टी की मजबूती को हर कार्यकर्त्ता कर रहा मेहनत
हिमाचल कांग्रेस के पुनर्गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत पूरा ग्राऊंड वर्क किया जा चुका है और जल्द ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत के बाद प्रदेश से लेकर जिला व ब्लॉक कार्यकारिणियों के पदाधिकारी घोषित कर दिए जाएंगे। 

डिपुओं में 3 माह बाद पहुंचा सरसों तेल, कइयों को मिला पूरा कोटा...कुछ रह गए खाली हाथ
सस्ते राशन के डिपुओं में 3 माह बाद फरवरी माह में सरसों तेल की सप्लाई पहुंची भी और खत्म भी हो गई, ऐसे में शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई उपभोक्ताओं को तो 3 माह के तेल का कोटा एक साथ मिल गया, वहीं कुछ उपभोक्ताओं को तेल नहीं मिल पाया। 

शिकार बना जानलेवा खेल! जंगल में दोस्तों संग गए युवक की गोली लगने से मौत
जंगल में दोस्तों के साथ शिकार करने गए 33 वर्षीय युवक की बंदूक से निकली गोली उसकी ही जान पर भारी पड़ गई। यह दर्दनाक घटना बुधवार रात करीब 11 बजे गनसाड़ी खड्ड के पास जंगल में घटी, जब अचानक चली गोली युवक की जांघ में जा लगी।

हिमाचल के 67 शिक्षक सिंगापुर शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना, मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को 67 शिक्षकों को सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया। समग्र शिक्षा निदेशालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके पासपोर्ट सौंपे।

शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ में पंजाबी सिंगर निंजा मचाएंगे धमाल, भोटू शाह करेंगे लोटपोट
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार हिमाचली व पंजाबी कलाकारों की धमाल रहेगा। महोत्सव की तीन सांस्कृतिक संध्याओं में 27 फरवरी को पहली संध्या में हिमाचली कलाकार सुनील राणा अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक निन्जा व हिमाचली गायक काकू राम ठाकुर दर्शकों को नचाएंगे।

कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे देहरा के SP मयंक चौधरी, बोले-नशे के खिलाफ उठाएंगे कड़े कदम
आईपीएस मयंक चौधरी ने पुलिस जिला देहरा के पहले पूर्णकालिक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। देहरा स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचने पर पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने औपचारिक रूप से अपनी नई जिम्मेदारी संभाली। 

जल शक्ति विभाग में भर्ती का विरोध, युवाओं ने डीसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑप्रेटर, फिटर व मल्टी पर्पस वर्कर भर्ती के विरोध में एक बार फिर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

कुफरी-नारकंडा में बर्फबारी के चलते HRTC की 23 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित
शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर ताजा बर्फबारी हुई है। शिमला के कुफरी और नारकंडा में वीरवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई। वहीं राजधानी शिमला में कुछ देर तक वर्षा का दौर चलता रहा, हालांकि हिमपात और वर्षा का यह सिलसिला थोड़ी देर ही चला, उसके बाद दिनभर सर्द हवाओं का दौर चलता रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!