संजौली मस्जिद विवाद : अदालत ने वक्फ बोर्ड से मांगा शपथ पत्र, 22 को होगी सुनवाई, मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में होगी वर्षा व बर्फबारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Nov, 2024 10:49 PM

himachal top 10 news

राजधानी शिमला के संजौली के बहुचर्चित संजौली मस्जिद विवाद को लेकर जिला अदालत में अब सुनवाई 22 नवम्बर को रखी गई है।

हिमाचल डैस्क: राजधानी शिमला के संजौली के बहुचर्चित संजौली मस्जिद विवाद को लेकर जिला अदालत में अब सुनवाई 22 नवम्बर को रखी गई है। सोमवार को इस मामले में जिला अदालत ने सुनवाई की है और वक्फ बोर्ड को इस मामले में शपथ पत्र दायर करने के लिए कहा है। राज्य में ड्राई स्पैल टूटने की उम्मीद जग गई है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के उच्च पर्वतीय व मध्य इलाकों में 22 से वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

संजौली मस्जिद विवाद : अदालत ने वक्फ बोर्ड से मांगा शपथ पत्र, 22 को होगी सुनवाई
राजधानी शिमला के संजौली के बहुचर्चित संजौली मस्जिद विवाद को लेकर जिला अदालत में अब सुनवाई 22 नवम्बर को रखी गई है। सोमवार को इस मामले में जिला अदालत ने सुनवाई की है और वक्फ बोर्ड को इस मामले में शपथ पत्र दायर करने के लिए कहा है।

Weather update: प्रदेश में टूट सकता है ड्राई स्पैल, 22 से मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में होगी वर्षा व बर्फबारी
राज्य में ड्राई स्पैल टूटने की उम्मीद जग गई है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के उच्च पर्वतीय व मध्य इलाकों में 22 से वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं।

Una: चैतन्य शर्मा ने आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बताया, मानहानि का दावा करने की दी धमकी
पूर्व विधायक और भाजपा नेता चैतन्य शर्मा ने उनके खिलाफ दर्ज मामले को सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार दिया जिसका मकसद उन्हें बदनाम करना है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं।

Shimla: पारिवारिक पैंशन पर महंगाई भत्ता पाने का हक भी : हाईकोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण व्यवस्था देते हुए स्पष्ट किया है कि एक पारिवारिक पैंशनभोगी, जो सरकारी कर्मचारी की मृत्यु से पहले या बाद में स्वतंत्र क्षमता में नियुक्त है, वह पारिवारिक पैंशन पर महंगाई भत्ता पाने का हकदार भी है।

Shimla: बिजली बोर्ड में एक और अलग कंपनी बनाने की तैयारी
राज्य बिजली बोर्ड में एक और अलग कंपनी बनाने की तैयारी है। इस कंपनी के माध्यम से सभी औद्योगिक क्षेत्रों को बिजली की सप्लाई दी जाएगी ताकि औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सप्लाई दी जा सके। इस पर कैबिनेट सब कमेटी ने चर्चा शुरू कर दी है।

Hamirpur: पीजी से गायब हुए बच्चे की तलाश जारी, पुलिस ने गठित की टीम
रविवार सुबह अणु क्षेत्र के नजदीकी मझोग गांव में चल रहे एक निजी पीजी से गायब हुए एक बच्चे को पुलिस अभी तक ढ़ूंढ नहीं पाई है। इस गायब हुए बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है, परंतु अभी तक उसे बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल नहीं हो सकी है।

Shimla: दिल्ली में प्रतिभा सिंह ने राजीव शुक्ला से की अहम मुद्दों पर मंत्रणा
हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर की कमेटियों के नए सिरे से गठन की चल रही प्रक्रिया के बीच सोमवार को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की।

Solan: गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस के साथ करता था ऐसे काम, गिरफ्तार
सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बिलासपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले विभिन्न धाराओं में अलग-अलग पुलिस स्टेश्नों में 41 मामले दर्ज हैं।

Solan: वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मचारी सस्पैंड
सोलन पुलिस के एक कर्मचारी का वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर सोलन पुलिस ने संबंधित कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया है। मामले में अधिकारियों ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Bilaspur: ड्यूटी पर जा रहे पंचायत तकनीकी सहायक के साथ घटी यह घटना,  FIR दर्ज
थाना स्वारघाट के तहत आने वाले कैंचीमोड़ से पंचायत में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत पंकज शर्मा अचानक गायब हो गया। थाना स्वारघाट पुलिस ने परमजीत निवासी खरकड़ी तहसील श्री नयनादेवी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!