Edited By Kuldeep, Updated: 18 Nov, 2024 08:50 PM
सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बिलासपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले विभिन्न धाराओं में अलग-अलग पुलिस स्टेश्नों में 41 मामले दर्ज हैं।
सोलन (अमित): सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बिलासपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले विभिन्न धाराओं में अलग-अलग पुलिस स्टेश्नों में 41 मामले दर्ज हैं। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि 2 नवम्बर को सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने प्रवीण कुमार निवासी बिलासपुर व योगेश कुमार निवासी बिलासपुर को 10 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह हैरोइन पंजगाईं निवासी पिंटू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे, जिस पर पुलिस की टीम ने अनिल उर्फ पिंटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को पंजगाईं तहसील सदर जिला बिलासपुर भेजा और उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए घर पर कुत्ते पाल रखे हैं, जिन्हें यह इसकी गिरफ्तारी के लिए जाने वाली पुलिस टीम पर छोड़ देता था। दाड़लाघाट पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 2 बार अपनी टीमें भेजीं, लेकिन उसने पुलिस टीम को देखते ही उनके ऊपर कुत्ते छोड़ दिए। पुलिस टीम ने तीसरी बार प्रयास करके उसे घर की गऊशाला से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इस आरोपी से 48,550 रुपए की नकदी, चिट्टा तोलने के लिए रखी गई वेइंग मशीन, एक खुखरी तथा फॉयल पेपर भी बरामद किए हैं।