Edited By Kuldeep, Updated: 18 Nov, 2024 07:07 PM
राज्य में ड्राई स्पैल टूटने की उम्मीद जग गई है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के उच्च पर्वतीय व मध्य इलाकों में 22 से वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं।
शिमला (संतोष): राज्य में ड्राई स्पैल टूटने की उम्मीद जग गई है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के उच्च पर्वतीय व मध्य इलाकों में 22 से वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं। 22, 23 व 24 नवम्बर को लाहौल-स्पीति, चंबा व कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में हल्की वर्षा व बर्फबारी, जबकि 23 व 24 को कांगड़ा व कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में बारिश व हिमपात होने की संभावनाएं जताई गई है। हालांकि प्रदेश में 4 दिनों तक भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्रों, बल्ह घाटी, सुंदरनगर, ऊना व हमीरपुर में सुबह व रात्रि के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता में भी कमी आएगी। इस दौरान वाहन चालकों को संभल कर वाहन चलाने की हिदायत भी जारी की गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा और बिलासपुर में घना कोहरा व सुंदरनगर में हल्का कोहरा छाया रहा। दिन-प्रतिदिन अब ठंड बढ़ने लगी है और उच्च पर्वतीय इलाकों में तो अब पानी जमना शुरू हो गया है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री, केलांग में मानइस 3.4 डिगी, कुकुमसेरी में माइनस 3.3 डिग्री पहुंच गया है, जकि समधो में 1.1, रिकांगपिओ व मनाली में 2.6, कल्पा में 0.2 डिग्री न्यूनतम तापमान चला हुआ है। राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान भी लुढ़क गया है और यहां न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहा है। मैदानी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान लुढ़क गया है, जिससे यहां ठंडक का अहसास हो गया है। ऊना में न्यूनतम तापमान 7.6, पालमपुर में 6.5, सोलन में 5.5 डिग्री न्यूनतम तापमान चल रहा है। सोमवार को हमीरपुर में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा, जबकि ऊना में 28 डिग्री व राजधानी शिमला में 17.3 डिग्री रहा। हालांकि रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर रविवार को बर्फ के फाहे गिरे हैं और लाहौल-स्पीति और कुल्लू में तापमान में कमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के निदेशक डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बीते दिन रोहतांग की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम बिल्कुल साफ बना रहा। राज्य में 22 नवम्बर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इस दौरान लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।