Edited By Kuldeep, Updated: 18 Nov, 2024 10:32 PM
पूर्व विधायक और भाजपा नेता चैतन्य शर्मा ने उनके खिलाफ दर्ज मामले को सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार दिया जिसका मकसद उन्हें बदनाम करना है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं।
गगरेट (हनीश): पूर्व विधायक और भाजपा नेता चैतन्य शर्मा ने उनके खिलाफ दर्ज मामले को सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार दिया जिसका मकसद उन्हें बदनाम करना है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि न तो मुझे कोई पैसे दिए गए हैं और न ही मेरे किसी खाते में पैसे जमा किए गए हैं। यदि किसी अन्य व्यक्ति ने ऐसा किया है, तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। चैतन्य शर्मा ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस प्रकार के ओछे राजनीतिक हथकंडों से वह डरने वाले नहीं हैं। चैतन्य शर्मा ने कहा कि जो लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ मैं मानहानि का दावा दायर करूंगा। यह मेरी प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचाने की एक कुत्सित कोशिश है, जिसे मैं कानूनी तरीके से चुनौती दूंगा।