12वीं कक्षा के Result में लड़कियों का दबदबा, दवाइयों के सैंपल फेल होने पर 3 दवा कंपनियां सील, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 21 May, 2023 06:39 AM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। तीनों संकाय की मैरिट में तीन छात्राओं अव्वल रही हैं। हिमाचल में जीवन रक्षक दवाइयों के सैंपल फेल होने को लेकर सरकार सख्त हो गई है। राष्ट्रीय पैंशन योजना...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। तीनों संकाय की मैरिट में तीन छात्राओं अव्वल रही हैं। हिमाचल में जीवन रक्षक दवाइयों के सैंपल फेल होने को लेकर सरकार सख्त हो गई है। राष्ट्रीय पैंशन योजना कर्मचारी संघ कर्नाटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से भेंट की। साइंस स्ट्रीम की टॉपर ओजस्विनी उपमन्यु का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनना है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 10 जन्म में भी अपनी 10 गारंटियों को पूरा नहीं कर पाएगी। गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार के विरोध में हजारों प्रभावित ग्रामीणों, दुकानदारों और किसानों ने गांव इच्छी से गग्गल एयरपोर्ट तक मौन शांति रैली निकाली। 9 आईएएस अधिकारी 22 मई से 16 जून तक मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जाने के कारण सरकार ने 10 आईएएस व 2 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। पठानकोट-मंडी हाईवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण के चलते अवैध रूप से की जा रही मक डंपिंग के दौरान एक व्यक्ति हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कालका-शिमला रेलमार्ग पर सैल्फी लेते समय एक पर्यटक की गिरने से मौत हो गई।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

HPBOSE ने जारी किया 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, टॉप-3 में लड़कियों ने बनाई जगह
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। तीनों संकाय की मैरिट में तीन छात्राओं अव्वल रही हैं। साइंस संकाय की जिला ऊना की औजस्वनी उपमन्यु 98.6 प्रतिशत अंक लेकर ऑवरऑल टॉपर रही। 12वीं का परीक्षा परिणाम इस बार 79.4 फीसदी रहा है। प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर मैरिट में सिरमौर की कामर्स की छात्रा वरिंदा ठाकुर 98.4 प्रतिशत अंक लेकर जगह बनाई है। वहीं साइंस संकाय की ऊना की कनुप्रिया ने 98.2 अंक लेकर प्रदेश भर में मैरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। तीनों ही मैरिट में अव्वल रही छात्राएं सरकारी स्कूलों की हैं।

दवाइयों के सैंपल फेल होने पर प्रदेश सरकार सख्त, 3 दवा कंपनियां सील
हिमाचल में जीवन रक्षक दवाइयों के सैंपल फेल होने को लेकर सरकार सख्त हो गई है। प्रदेश सचिवालय में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री  डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि हाल ही में जिन कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें 3 कंपनिया सील की गई हैं। दवा निर्माताओं के लाइसैंस भी रद्द किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समय-समय पर दवाइयों को लेकर जांच करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कई प्रकार की दवाइयां बनकर तैयार होती हैं, ऐसे में हिमाचल की छवि खराब नहीं होनी चाहिए और मरीजों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। 

राष्ट्रीय पैंशन योजना कर्मचारी संघ कर्नाटक ने बेंगलुरु में सीएम सुखविंदर सिंह से की भेंट
राष्ट्रीय पैंशन योजना कर्मचारी संघ कर्नाटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शांताराम तेजा न की। इस मौके पर संघ ने हिमाचल प्रदेश में पुरानी पैंशन योजना की बहाली के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, साथ ही उम्मीद जताई कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के गठन के बाद अब यहां भी जल्द ही पुरानी पैंशन योजना बहाल होगी।

प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है साइंस स्ट्रीम की टॉपर ओजस्विनी उपमन्यु
बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। बेटियों ने यह हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में साबित कर दिखाया है। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला ऊना की छात्राओं ने जहां एक तरफ आर्ट्स और साइंस में प्रथम स्थान झटक कर प्रदेश भर में जिला का नाम रोशन किया, वहीं इसके अतिरिक्त अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता पाई है। 

कांग्रेस सरकार 10 जन्म में भी पूरी नहीं कर पाएगी अपनी 10 गारंटियां
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 10 जन्म में भी अपनी 10 गारंटियों को पूरा नहीं कर पाएगी। उन्होंने यह बात भाजपा प्रदेश डाॅ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के अवसर पर एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

महेंद्र पाल गुर्जर संभालेंगे DC ऊना की कुर्सी, यूनस को निदेशक उद्योग का दायित्व
हिमाचल प्रदेश के 9 आईएएस अधिकारी 22 मई से 16 जून तक मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम पर रहेंगे। इन अधिकारियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जाने के कारण सरकार ने 10 आईएएस व 2 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जाने वाले अधिकारियों में उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति, डीसी ऊना राघव शर्मा, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल, विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन डीसी राणा, सचिव विधानसभा यशपाल शर्मा, निदेशक महिला एवं बाल विकास रूपाली ठाकुर, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्रसकॉन, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्री विकास निगम रीमा कश्यप और विशेष सचिव टैक्नीकल एजुकेशन शुभकर्ण सिंह शामिल हैं।

गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार के विरोध में लोगों ने काले झंडे लेकर निकाली मौन शांति रैली
गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार के विरोध में हजारों प्रभावित ग्रामीणों, दुकानदारों और किसानों ने गांव इच्छी से गग्गल एयरपोर्ट तक मौन शांति रैली निकालकर जहां अपना उजाड़ीकरण का दर्द बयां किया वहीं ग्रामीणों ने यह भी संदेश दिया है कि अभी तक यह ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। अभी तो यह शांतिप्रिय झांकी है। हजारों ग्रामीणों ने काली पट्टियां बांधकर और हाथों में काले झंडे लेकर अपनी दुकानें, व्यापारिक संस्थान व वर्कशॉप आदि बंद रखकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

32 मील में HT Line की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
पठानकोट-मंडी हाईवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण के चलते अवैध रूप से की जा रही मक डंपिंग के दौरान एक व्यक्ति हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना ज्वाली तहसील के अंतर्गत आते 32 मील की पंचायत सिहुणी में घटित हुई है। मृतक की पहचान शमशेर सिंह के रूप में की गई है। बता दें कि 32 मील में फोरलेन का कार्य एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है।

सोलन के बड़ोग में हादसा, सैल्फी लेते समय ट्रेन से गिरकर पर्यटक की मौत
कालका-शिमला रेलमार्ग पर सैल्फी लेते समय एक पर्यटक की गिरने से मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वाराणसी से राकेश कुमार अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आया था। सोलन के बड़ोग रेलवे स्टेशन के नजदीक जब ट्रेन शिमला की ओर जा रही थी तो एक पुलिया के पास ट्रेन में सवार पर्यटक सैल्फी लेने के लिए ट्रेन के दरवाजे पर पास आया और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। 

मंडी पुलिस ने 2 मामलों में पकड़ी चरस की खेप, कुल्लू की महिला सहित 3 गिरफ्तार
सदर पुलिस थाना की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों मामलों एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में मंडी जिला की विशेष अन्वेषण इकाई मंडी की टीम एनएच-21 पर सिल्ला किप्पड़‍ के पास नाकाबंदी पर मौजूद थी तो इस दौरान कुल्लू से मंडी रूट पर चलने वाली बस को जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार महिला के कब्जे से 2.24 किलोग्राम चरस बरामद की गई। 

बबेली कैंप के पास ब्यास नदी में पलटी राफ्ट, महिला पर्यटक की मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां राफ्ट पलटने से एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीप बबेली कैंप के पास राफ्ट पलटने से यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार राफ्ट को घटना के दौरान चला रहे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना के दौरान राफ्ट में 5 लोग सवार थे। इस दौरान अन्य लोगों को बचा लिया गया लेकिन 65 वर्षीय महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!