Edited By kirti, Updated: 19 Nov, 2019 10:35 AM

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में जमा एक के छात्र व कुफ री की ग्राम पंचायत शेट्या के रहने वाले योगा ब्वाय हर्ष को फिट इंडिया भारत योगा अवार्ड 2019 से पालमपुर मेें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने...
शिमला (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में जमा एक के छात्र व कुफ री की ग्राम पंचायत शेट्या के रहने वाले योगा ब्वाय हर्ष को फिट इंडिया भारत योगा अवार्ड 2019 से पालमपुर मेें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग आवश्यक है। इस योगा शो को योगगुरु रणजीत के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें अनेक प्रदेशों से आए विश्व कीॢतमान लोगों ने बंडारू दत्तात्रेय का आशीर्वाद लिया।
योगा ब्वाय हर्ष इससे पहले भी 4 बार नैशनल और 6 बार स्टेट लेवल कम्पीटिशन में जा चुके हैं और टी.वी. रियल्टी शो किसमें कितना है दम के ग्रैंड फिनाले में फ स्र्ट रनरअप रह चुके हैं। इंडिया और हिमाचल गोट टैलेंट फेम और इंडिया स्टार बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं, साथ ही योगा के माध्यम से हिमाचल रत्न 2018 भी अपने नाम कर चुके हैं।