Edited By Jyoti M, Updated: 08 Feb, 2025 01:27 PM
बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई बाजार में अनाज मंडी के पास स्थित चिकन कॉर्नर की दुकान में देर रात आग लगने से लगभग 5 से 6 लाख के नुक्सान होने का अनुमान है। यदि आग पर काबू न पाया जाता तो अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थीं तथा नुक्सान बहुत...
शाहतलाई, (स.ह.): बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई बाजार में अनाज मंडी के पास स्थित चिकन कॉर्नर की दुकान में देर रात आग लगने से लगभग 5 से 6 लाख के नुक्सान होने का अनुमान है। यदि आग पर काबू न पाया जाता तो अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थीं तथा नुक्सान बहुत अधिक हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार शाहतलाई बाजार में गुरुनाझाड़ी सड़क पर अनाज मंडी के पास महेंद्र सिंह पुत्र प्रकाश चंद गांव गुजरेहड़ा (घंडीर) बीते काफी सालों से चिकन कॉर्नर की दुकान करता है। बीती रात लगभग 1 बजे दुकान में अचानक आग लग गई। इसी बीच करीब डेढ़ बजे 2 जोरदार धमाके हुए जिसके बाद आसपास की दुकानों व अन्य नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग को बुझाने लगे। जिस वक्त दुकान में आग लगी उस समय चिकन कॉर्नर का मालिक महेंद्र सिंह अपने किराए के कमरे में सोया हुआ था।
इसी बीच पुलिस थाना तलाई की टीम ए.एस.आई. संजीव कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी सूचना मिलने के पश्चात कुछ देर में शाहतलाई पहुंच गई लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। इस आगजनी में 165 लीटर के 2 फ्रिज, एक रंगीन टी.वी., 2 गैस सिलैंडर (1 कमर्शियल तथा 1 डोमैस्टिक) 2 गैस भट्ठियां, बर्तन, टेबल-कुर्सियां आदि सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।