Bilaspur: शक्तिपीठ श्री नयना देवी में 15 दिन से पेयजल संकट, आधा घंटा आ रहा पानी

Edited By Jyoti M, Updated: 17 Feb, 2025 10:55 AM

drinking water crisis in shaktipeeth shri naina devi for last 15 days

शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में पिछले लगभग 15 दिनों से पानी की भारी किल्लत है। श्री नयना देवी जी में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि घरों में खाना बनाने के लिए पानी भी नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी के अलावा, घबंडल सलोआ,...

नयना देवी, (मुकेश): शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में पिछले लगभग 15 दिनों से पानी की भारी किल्लत है। श्री नयना देवी जी में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि घरों में खाना बनाने के लिए पानी भी नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी के अलावा, घबंडल सलोआ, नकराना, मंडयाली आदि पंचायत को आनंदपुर हाईडल चैनल के अंतर्गत चंगर क्षेत्र की मध्यम उठाऊ पेयजल योजना के तहत कोट से लगभग साढ़े 6 करोड़ की स्कीम के तहत पेयजल आबंटित किया जाता है परंतु पंजाब द्वारा नहर की मुरम्मत का हवाला पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। हालांकि अभी पुरानी स्कीम चलाई गई है और तीसरे-चौथे दिन आधे घंटे के लिए स्थानीय लोगों को पानी दिया जाता है।

उधर जल शक्ति विभाग की कारगुजारी का आलम यह है कि पिछले 15 दिनों में मात्र आधे घंटे की सप्लाई लोगों को दी जाती है जोकि ऊंट के मुंह में जीरे के समान थी। अब लोगों को पानी कब मिलेगा। किसी को मालूम नहीं, अब लोग डिस्पोजेबल प्लेट और गिलास खरीदने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोग टैंकर मंगवाकर कर रहे गुजारा

स्थानीय लोग टैंकर से पानी मंगवा रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं को भी पानी खरीद कर गुजारा करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कब तक यहां की जनता को अपने पड़ोसी पंजाब राज्य के भरोसे निर्भर रहना पड़ेगा। हिमाचल सरकार इस प्रसिद्ध शक्तिपीठ जहां पर हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उसके लिए अलग से कोई पेयजल स्कीम जब तक निर्मित नहीं करती है। तब तक यहां की जनता को पेयजल की किल्लत के कारण जूझना पड़ता रहेगा तथा भविष्य में इस विकराल समस्या की पुनरावृत्ति न हो।

हिमाचल सरकार को इस पर चिंतन करना नितांत आवश्यक है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से पंजाब के अधिकारी नहर की मुरम्मत का हवाला देकर प्रत्येक वर्ष पानी की सप्लाई रोक देते हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि इस मशहूर शक्तिपीठ के लिए व्यापक मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए एक अन्य विकल्प की व्यवस्था करने की जरूरत है ताकि स्थानीय लोग आसपास के ग्रामीण और श्रद्धालु, दुकानदार परेशान न हों।

विभाग ने टैंकरों की व्यवस्था नहीं की

जबकि विभाग के अधिकारियों ने पंजाब कॉर्पोरेशन के द्वारा नहर की मुरम्मत के कार्य का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। इस धार्मिक स्थल पर करोड़ों रुपए पेयजल उपलब्ध करवाने पर खर्च किए गए हैं लेकिन वर्ष भर में कई बार श्री नयना देवी और आसपास के पंचायत के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। पानी की किल्लत होने के बावजूद विभाग के द्वारा टैंकरों की व्यवस्था नहीं की गई। 

28 तक बंद रहेगी आपूर्ति

इस क्षेत्र में पेयजल संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है तथा लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। हर तरफ पानी के लिए त्राहि-त्राहि श्री नयना देवी जी क्षेत्र में मची हुई है। इस कारण लोगों में जल शक्ति विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!