Bilaspur: शहर में खुले में बह रहा सीवरेज, बीमारियां पनपने का बढ़ा खतरा

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Feb, 2025 12:57 PM

bilaspur sewerage flowing in the open in the city

बिलासपुर नगर की सब्जी मंडी सीवरेज का मल-जल सड़क पर बहने से वहां स्थित सब्जी व मांस-मछली विक्रेताओं को ही नहीं बल्कि वहां आने वाले ग्राहकों व आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मीट मार्कीट के प्रधान जफर खान और सब्जी मंडी...

बिलासपुर, (रामसिंह): बिलासपुर नगर की सब्जी मंडी सीवरेज का मल-जल सड़क पर बहने से वहां स्थित सब्जी व मांस-मछली विक्रेताओं को ही नहीं बल्कि वहां आने वाले ग्राहकों व आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मीट मार्कीट के प्रधान जफर खान और सब्जी मंडी के प्रमुख नेता बिशन दास वैद्य के नेतृत्व में दुकानदारों ने कहा कि सड़क पर निरंतर बह रही गंदगी से संक्रमण फैलने व विभिन्न रोगों के पनपने का भय पैदा हो गया है। 

सब्जी मंडी भवन के आगे सड़क पर निरंतर बह रहे सीवरेज के गंदे पानी से चारों ओर बदबू का वातावरण होने से मक्खियां व मच्छर पैदा हो गए हैं जो खाने की वस्तुओं अथवा सब्जी व मांस-मछली को दूषित कर रहे हैं जिससे भयानक रोग व महामारी फैलने की आशंका है। उनका कहना है कि जिला भर के लिए सब्जी व फलों की सप्लाई यहीं से होती है जबकि मीट के शौकीन हर रोज मीट मार्कीट में मांस-मछली की खरीद करते हैं।

लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी गंदगी से बेहाल हुई है, जहां स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि वहां कुछ देरी के लिए रुक पाना भी बेहद कठिन हो गया है। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन नगर परिषद बिलासपुर, मार्कीट कमेटी बिलासपुर व अन्य अधिकारियों को भी इस गंदगी की समस्या से अवगत करवाया गया है, लेकिन शायद प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस सब्जी मंडी में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो गर्मियों के दिनों में महामारी फैलने का खतरा है।

पवन शर्मा, क्षेत्रीय पॉल्यूशन बोर्ड जिला अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोग और सब्जी विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन दिया है जिसमें सब्जी मंडी में कई महीनों से गंदगी बहने और सीवरेज का गंदा पानी खुले में बहने की शिकायत की गई है। संबंधित अधिकारियों को नोटिस दिया जाएगा कि सब्जी मंडी के आसपास स्वच्छता बहाल की जाए। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!