Bilaspur: 2 वर्षों से नहीं हुआ सड़क कार्य, लोगों को दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Dec, 2024 12:43 PM

bilaspur road work has not been done for 2 years

घुमारवीं विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्म के गांव बनसेड़ी से नगारडा को जाने वाली लिंक सड़क के करीब 300 लोगों को सड़क सुविधा से महरूम रहना पड़ रहा है।

भराड़ी, (राकेश): घुमारवीं विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्म के गांव बनसेड़ी से नगारडा को जाने वाली लिंक सड़क के करीब 300 लोगों को सड़क सुविधा से महरूम रहना पड़ रहा है। बीते वर्ष हुई बारिश के कारण यह सड़क लैंडस्लाइड होने के कारण टूट गई थी। जिस कारण यहां से लोगों को अब पैदल ही जाना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस बारे में पंचायत व स्थानीय विधायक के समक्ष इस सड़क की मरम्मत कार्य को शुरू करवाने के लिए मांग रखी लेकिन बीते दो सालों से इस सड़क का कार्य नही हो पाया है। जिससे करीब 300 लोगों को हर रोज अपने गंतव्य पर आने-जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसमे कर्मचारी, स्कूली बच्चे व अन्य लोग हैं जो हर रोज अपने गंतव्य पर यहां से आते-जाते हैं। लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस कार्य के लिए पैसा मंजूर करवाया जाए।

गौरतलब रहे कि यह लिंक सड़क बनसेड़ी, नगारड़ा को जोड़ती है जोकि पिछली बरसात में हुए भूस्खलन से टूट गई थी। इस सड़क से लगभग 300 की जनसंख्या लाभान्वित होती है। स्थानीय लोगों में मिल्खी राम, बंशी राम, धर्म दास, विमला देवी, राम प्रकाश, कुशल कुमार ने सरकार से मांग की है कि बाधित पड़े इस कार्य को अतिशीघ्र करने के लिए धनराशि जारी की जाए, उन्होंने कहा कि यहां पर मंत्री राजेश धर्माणी ने भी दौरा किया था और इस सड़क पर क्रेट वायर की सुरक्षा दीवार दिलवाने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया था। लोगों का कहना है कि लेकिन आज तक यहां कार्य नहीं हुआ। 

10 लाख धनराशि की जरूरत

वहीं पंचायत प्रधान मनीष पंडित ने कहा कि उन्होंने पंचायत के मनरेगा शैल्फ में भी यह काम डाला है और सरकार के समक्ष भी इस मांग को रखा है। इस कार्य के लिए करीब 10 लाख की धनराशि की जरूरत है, अगर सरकार से धनराशि जारी की जाए तो यह काम अतिशीघ्रता से हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!