Bilaspur: 7 राशनकार्ड डिपो में कम पाया स्टॉक, ऐसे हुआ भंडाफोड़, विभाग ने वसूला लाखों का जुर्माना

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Apr, 2025 04:00 PM

bilaspur ration depot stock less

जिले में कुछेक सस्ते राशन के डिपो संचालक नियमाें को ताक पर रखकर राशन बेच रहे हैं। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सस्ता राशन पीओएस के माध्यम से प्रदान किया जाता है जिससे राशन संबंधित सारा रिकार्ड ऑनलाइन होता है।

बिलासपुर (बंशीधर): जिले में कुछेक सस्ते राशन के डिपो संचालक नियमाें को ताक पर रखकर राशन बेच रहे हैं। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सस्ता राशन पीओएस के माध्यम से प्रदान किया जाता है जिससे राशन संबंधित सारा रिकार्ड ऑनलाइन होता है। बावजूद इसके कुछ सस्ते राशन के डिपो संचालक संबंधित राशन को खुले बाजार में बेचकर पैसा बना रहे हैं। राशन लेने के लिए संबंधित राशनकार्ड धारक को डिपो में जाकर फिंगर प्रिंट लगाना होता है। सस्ते राशन के डिपो में चल रही हेरा-फेरी का खुलासा विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से हुआ है।

जानकारी के अनुसार, जिले में 252 सस्ते राशन के डिपो हैं, जबकि जिले में 1 लाख 14 हजार राशनकार्ड हैं। विभागीय अधिकारियों ने 1 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक जिले के 242 सस्ते राशन के डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने 7 डिपुओं में सस्ते राशन का स्टॉक कम पाया गया। पीओएस में राशन ज्यादा था, जबकि मौके पर कम पाया गया। इस पर विभाग ने संबंधित डिपो संचालकों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 1,92,591 रुपए जुर्माना वसूल किया है तथा संबंधित डिपो संचालकों को चेतावनी भी जारी की है।

सिंगल प्लास्टिक प्रयोग करने पर वसूला 36 हजार रुपए जुर्माना
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिले में एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के लिफाफे का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग को सूचना मिल रही थी कि जिले में कुछ दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के लिफाफे का प्रयोग कर रहे हैं। संबंधित लिफाफों का प्रयोग प्रदेश में वर्जित किया गया है। संबंधित लिफाफे पर्यावरण के लिए हानिकारक माने जाते हैं। बावजूद इसके कुछ दुकानदार इसका प्रयोग कर रहे हैं। इस पर विभाग ने 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च, 2025 तक जिले की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने 5 किलो 870 ग्राम एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किए तथा संबंधित दुकानदारों से 36 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बिलासपुर बिजेंद्र सिंह पठानिया का कहना है कि विभाग द्वारा गत 3 महीनों के दौरान 242 सस्ते राशन की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 7 डिपुओं में स्टॉक कम पाया गया। जिस पर संबंधित डिपो संचालकाें से 1,92,591 रुपए जुर्माना वसूल किया गया, जबकि जिले में एकल प्रयोग वाले पॉलीथिन लिफाफों का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसते हुए 36 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

48/2

6.2

Lucknow Super Giants are 48 for 2 with 13.4 overs left

RR 7.74
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!