Bilaspur: निजी गेस्ट हाउस में पंजाब के युवक का शव बरामद, दूसरा साथी फरार

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Mar, 2025 12:39 PM

bilaspur body of a youth from punjab found in a private guest house

श्री नयना देवी क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हाउस में पंजाब के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई है कि मृतक की मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है। घटना के बाद गेस्ट हाउस में रुका दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसके...

हिमाचल डेस्क। बिलासपुर में श्री नयना देवी क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हाउस में पंजाब के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई है कि मृतक की मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है। घटना के बाद गेस्ट हाउस में रुका दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसके बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस थाना कोट कहलूर के तहत आने वाले इस गेस्ट हाउस में यह घटना घटी। गेस्ट हाउस में दो व्यक्ति रुके हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति मृत पाया गया। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच शुरू की। घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया। शव की तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक सिरिंज और एक सुई बरामद हुई, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि मृतक ने चिट्टा (हेरोइन) लिया था, जिससे उसकी ओवरडोज से मौत हो सकती है।

पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान 50 वर्षीय सोमनाथ के रूप में हुई है, जो क्वालिटी चौक प्रीत नगर डाकघर शिमलापुरी जिला लुधियाना का निवासी था। सोमनाथ की मौत के बाद पुलिस ने उसके साथ गेस्ट हाउस में रुके दूसरे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से भागे हुए व्यक्ति का पता जल्द ही लगाया जाएगा और उसे पकड़ा जाएगा।

डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और मृतक के परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस टीम इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!