Edited By Vijay, Updated: 19 Jul, 2025 06:18 PM

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 21 जुलाई से चम्बा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के साथ-साथ कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
चम्बा (ब्यूराे): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 21 जुलाई से चम्बा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के साथ-साथ कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कुलदीप सिंह पठानिया के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि अपने दौरे के पहले दिन यानी 21 जुलाई को कुलदीप सिंह पठानिया प्रातः 11:30 बजे बिन्तरु नाग मंदिर के लिए बन रही लिंक रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 4 बजे चुवाड़ी से प्रस्थान कर शाम 6:30 बजे चम्बा पहुंचेंगे।
22 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष भरमौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वह "सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसके अगले दिन यानी 23 जुलाई को वह डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्रन्गाल गांव में इसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
24 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष बगढार स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह जिला चम्बा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की 11वीं और 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं के लिए चलाई जा रही “फ्री स्कॉलरशिप योजना” की शुरुआत करेंगे। इस योजना का उद्देश्य होनहार बालिकाओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है।
26 जुलाई को वह ग्राम पंचायत रजैं के गांव सरोग में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और वनों के महत्व को लेकर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 27 जुलाई को प्रातः 9:30 बजे अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के उद्घाटन समारोह एवं रात्रि 8 बजे प्रथम सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भी राज्यपाल के साथ माैजूद रहेंगे। 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे वह चम्बा से शिमला के लिए रवाना होंगे।