Edited By Jyoti M, Updated: 09 Feb, 2025 11:20 AM
![18 cases of chitta registered in the district in 38 days](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_19_505466236drug-ll.jpg)
जिले में पुलिस द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के बावजूद चिट्टे का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नए साल में पुलिस प्रशासन द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी थाना प्रभारियों...
बिलासपुर, (बंशीधर): जिले में पुलिस द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के बावजूद चिट्टे का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नए साल में पुलिस प्रशासन द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस ने नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए स्पैशल डिटैक्शन टीम का गठन भी किया गया है तथा रोज चिट्टे के मामले पकड़े जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिछले 38 दिनों के अंदर ही पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में एन.डी.पी. एस. एक्ट के तहत 29 केस दर्ज किए हैं, जिसके तहत सबसे ज्यादा मामले चिट्टे के दर्ज हुए हैं।
पुलिस ने 38 दिनों के अंदर चिट्टे के के 18 मामले दर्ज किए हैं तथा 144.12 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने जिले में 8 केस चरस के दर्ज किए हैं। इन केसों में पुलिस ने 3093.94 ग्राम चरस बरामद की है, जबकि इस अवधि में 3 केस चूरा-पोस्त के दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 1697 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। हालांकि इस अवधि में जिले में अफीम, गांजा, स्मैक व ब्राऊन शूगर का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। गत वर्ष जिले में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 196 मामले दर्ज हुए थे तथा पुलिस ने इस दौरान 33 किलो 653 ग्राम चरस बरामद की थी, जबकि 13 किलो 654 ग्राम चूरा-पोस्त और एक किलो 96 ग्राम चिट्टा बरामद करने के साथ ही 661 अफीम के पौधे भी बरामद किए थे तथा 1437 ग्राम अफीम पकड़ी थी।
बता दें कि बिलासपुर शहर का डियारा सैक्टर मौजूदा समय चिट्टे का हॉट स्पॉट बना हुआ है। पुलिस ने नशा माफिया पर शिकंजा कसने के लिए जहां शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। वहीं संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात की है। इसके अतिरिक्त जगह-जगह नाके भी लगाए जा रहे हैं। नशा माफिया के विरुद्ध शुरू किया गया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। नशा माफिया के खात्मे के लिए जन सहयोग आवश्यक है।
मदन धीमान, पुलिस प्रवक्ता एवं डी.एस.पी. बिलासपुर ने कहा कि जिले में 38 दिनों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 29 मामले दर्ज किए गए हैं। आमजन से आग्रह किया है कि अपने इर्द-गिर्द होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।