Edited By Vijay, Updated: 13 Oct, 2023 05:49 PM

सिरमौर जिले की एक महिला की हरियाणा के मुलाना अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई। मृतका रितु (37) पत्नी लक्की निवासी वार्ड नंबर-4, तारूवाला पांवटा साहिब की रहने वाली थी।
नाहन (चंद्र): सिरमौर जिले की एक महिला की हरियाणा के मुलाना अस्पताल में डेंगू से मौत हो गई। मृतका रितु (37) पत्नी लक्की निवासी वार्ड नंबर-4, तारूवाला पांवटा साहिब की रहने वाली थी। हालांकि महिला की केस हिस्ट्री देहरादून और हरियाणा के मुलाना की है लेकिन महिला का संबंध सिरमौर जिले से है, ऐसे में डेंगू से मौत का यह दूसरा मामला है।
जानकारी के अनुसार रितु को 10 अक्तूबर को फीवर व गंभीर रूप से बीमार होने पर परिजन देहरादून अस्पताल ले गए। यहां पर महिला का टैस्ट किया गया, जिसमें वह डेंगू पॉजिटिव पाई गई। यहां पर हालत खराब होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला को टर्सरी केयर यूनिट सुविधा वाले अस्पताल ले जाने की बात कही। उसके बाद परिजन उसे हरियाणा के मुलाना अस्पताल ले गए। यहां पर 11 अक्तूबर की रात को महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि 11 अक्तूबर को ही पांवटा साहिब के पुरूवाला निवासी 26 वर्षीय युवक की भी डेंगू से मौत हो चुकी है, ऐसे में अब डेंगू जानलेवा हो गया है। डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों और मौताें के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। उपचार और जागरूकता के बाद भी डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। जिले में डेंगू का आंकड़ा 560 से अधिक पहुंच चुका है। वहीं स्क्रब टायफस के मामले भी 200 के पार हो चुके हैं।
बीएमओ राजपुर डाॅ. केएल भगत ने बताया कि पांवटा साहिब के तारूवाला निवासी एक महिला की हरियाणा के मुलाना अस्पताल में मौत हुई है। महिला डेंगू पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि महिला का एलाइजा टैस्ट देहरादून अस्पताल में करवाया गया। उन्होंने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को उपचार के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here