Edited By Jyoti M, Updated: 01 May, 2025 02:58 PM

जिला सिरमौर के नाहन-कुमारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग 907ए पर बनाहां की सेर के समीप मध्यरात्रि लगभग 2:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक पिकअप और एक कैंटर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप दो खच्चरों की मौके पर ही मौत हो...
हिमाचल डेस्क। जिला सिरमौर के नाहन-कुमारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग 907ए पर बनाहां की सेर के समीप मध्यरात्रि लगभग 2:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक पिकअप और एक कैंटर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप दो खच्चरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की ओर जा रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप ने नाहन से सोलन की दिशा में जा रहे कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार तीन खच्चरों में से दो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ गए।
हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों चालकों - कैंटर चालक योगेश और पिकअप चालक सहबाज - को बेहतर इलाज के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों चालकों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पच्छाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक सहबाज की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण बनी। मोहम्मद फिरोज पुत्र अब्दुल अजीज, जो कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के राहतपुर गांव के रहने वाले हैं और खच्चरों के साथ मजदूरी का काम करते हैं, ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे पिछले पांच महीने से सरसु गांव में अपनी खच्चरों से चीड़ की लकड़ी के ढुलाई का काम कर रहे थे। घटना की रात, वे अपनी पिकअप में खच्चरों को लेकर वापस उत्तर प्रदेश जा रहे थे।
फिरोज ने बताया कि पिकअप चालक सहबाज तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने जल्दबाजी में ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके कारण सामने से आ रहे कैंटर से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद, पिकअप में लदे दो खच्चरे सड़क के दाहिनी ओर किनारे पर गिर गए और उनकी तत्काल मृत्यु हो गई।
कैंटर चालक ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालकों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पच्छाद पुलिस ने पिकअप चालक सहबाज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या चालक नशे की हालत में था या किसी अन्य कारण से उसने लापरवाही बरती।
उधर, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिकअप और कैंटर की टक्कर में दो चालकों के घायल होने और दो खच्चरों की मौत हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचा जा सके।