Edited By Vijay, Updated: 04 May, 2025 06:11 PM

सोलन जिले में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। मौसम में बदलाव के चलते बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में वायरल के लक्षणों वाले मरीजों की भीड़ लग रही है।
सोलन (नरेश पाल): सोलन जिले में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। मौसम में बदलाव के चलते बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में वायरल के लक्षणों वाले मरीजों की भीड़ लग रही है। बीते एक सप्ताह में करीब 750 मरीज खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर दर्द और गले में खराश जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टरों के अनुसार मरीजों को ठीक होने में दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय लग रहा है। यह वायरल खासकर बच्चों, वयस्कों और बुजुर्गों को अधिक प्रभावित कर रहा है। लक्षणों की शुरुआत गले के दर्द से होती है, फिर शरीर में दर्द, तेज बुखार और आंखों से पानी आना जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। बुखार 102 डिग्री से भी ऊपर पहुंच रहा है और दवा लेने के बाद भी केवल कुछ घंटों के लिए राहत मिल रही है।
ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या
आम दिनों में क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में जहां 200 से 300 मरीज आते थे, अब यह संख्या बढ़कर रोजाना 400 तक पहुंच रही है। इनमें से लगभग 150 मरीज वायरल से पीड़ित पाए जा रहे हैं। जिले के 6 चिकित्सा खंडों के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी वायरल के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। निजी क्लीनिकों में भी वायरल मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। अस्पतालों की शिशु रोग ओपीडी में भी बच्चों के इलाज के लिए अभिभावकों की लंबी कतारें लग रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने का दावा किया है।
ये हैं लक्षण
- सिर दर्द
- गले में खराश
- नाक बहना
- शरीर में अकड़न और दर्द
- 102 डिग्री से अधिक बुखार
- आंखों से पानी आना
बचाव के उपाय
- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें
- ठंडी चीजों से परहेज करें
- शरीर को ढककर रखें
- धूप से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पीएं
मौसम में उतार-चढ़ाव बना वजह
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवाड़ के अनुसार दिन में तेज धूप और सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण वायरल के मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही धूल-मिट्टी भी संक्रमण को बढ़ावा दे रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here