Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 10:29 PM

सुन्नी पुलिस थाना के तहत एक घर से गहने उस समय चोरी हो गए, जब महिला घर पर नहीं थी।
शिमला (संतोष): सुन्नी पुलिस थाना के तहत एक घर से गहने उस समय चोरी हो गए, जब महिला घर पर नहीं थी। लौटने पर महिला ने पाया कि उसके गहने चोरी हो गए हैं। महिला ने एक व्यक्ति पर चोरी करने का आरोप लगाया है।पुलिस थाना सुन्नी में दर्ज रिपोर्ट में महिला इंदिरा शर्मा पत्नी बिशन लाल निवासी गांव शिल (ढोगरा) डाकघर मझीवर तहसील सुन्नी ने बताया कि 27 अप्रैल को जब वह अपने घर में मौजूद नहीं थी तो उसके गहने चोरी हुए।
जब उसने देखा तो पाया कि उसकी सोने की चाक, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी बालियां, एक जोड़ी बालियां (झुमके), एक सोने की नथ, एक जोड़ी चांदी की पायल, 5 चांदी के कलश और तीन जोड़ी चांदी के कंगन चोरी थे, जिसे योगराज पुत्र जीवा नंद निवासी गांव हूल (आवाल) डाकघर बसंतपुर तहसील सुन्नी ने 27 से 28 अप्रैल की मध्यरात्रि में चुरा लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4), 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।