Edited By Vijay, Updated: 30 Apr, 2025 01:11 PM

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई की एक कार हरियाणा में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
नाहन (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई की एक कार हरियाणा में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। हादसा हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर कालाअंब-सढ़ौरा सड़क पर पैट्रोल पंप के समीप देर रात करीब 11 बजे के आसपास पेश आया। जानकारी मिली है कि शिलाई की एक कार (HP85-1824) ट्राले से टकरा गई। कार में 5 युवक सवार थे। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतकों युवकों की पहचान शिलाई इलाके के रहने वाले अनिकेत, जबकि चम्बा जिला से ताल्लुक रखने वाले विशाल व अतुल के रूप में हुई है। घायलों में प्रवीण और प्यार सिंह शामिल बताए गए हैं। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही सढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एम्बुलैंस से जगाधरी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि ये युवक कालाअंब में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और किसी कार्य से रात को हरियाणा की ओर जा रहे थे।
इस बीच कार एक ट्राले से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। मौके पर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं, जो किसी को भी विचलित कर सकते हैं। बहरहाल, हरियाणा की सढ़ौरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर, सढ़ौरा पुलिस थाना प्रभारी ने हादसे में 3 युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 2 घायलों को पीजीआई रैफर किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here