Edited By Jyoti M, Updated: 22 Mar, 2025 09:57 AM

नूरपुर वन मंडल के तहत वन विभाग की टीम ने वीरवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी से भरी एक जीप पकड़ी। इस जीप में करीब 23 खैर के मोच्छे थे, जिन्हें अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। विभाग ने जीप को वन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया और इसे आरओ...
हिमाचल डेस्क। नूरपुर वन मंडल के तहत वन विभाग की टीम ने वीरवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी से भरी एक जीप पकड़ी। इस जीप में करीब 23 खैर के मोच्छे थे, जिन्हें अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। विभाग ने जीप को वन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया और इसे आरओ कार्यालय नूरपुर के परिसर में खड़ा कर दिया।
लेकिन रात करीब दो बजे कुछ अज्ञात लोगों ने जब्त की हुई जीप और उसमें रखी खैर की लकड़ी को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि विभाग के कर्मचारियों की सतर्कता के कारण आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और बड़ी घटना को टाल दिया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
डीएफओ अमित शर्मा ने क्या कहा?
डीएफओ नूरपुर, अमित शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि बदूही के पास एक जीप में खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए जीप को पकड़ लिया और उसमें रखी लकड़ी को जब्त कर लिया। जीप चालक को भी हिरासत में लिया गया। जीप और लकड़ी को आरओ कार्यालय के परिसर में रखा गया था, लेकिन रात के समय अज्ञात व्यक्तियों ने इसे जलाने की कोशिश की। इस घटना में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और साक्ष्य नष्ट करने की मंशा से यह हमला किया गया।
पुलिस में मामला दर्ज, जांच जारी
डीएफओ ने बताया कि विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, आरओ कार्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए हैं। इस घटना के बाद विभाग ने फॉरेस्ट चेकपोस्ट के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
डीएफओ अमित शर्मा ने यह भी बताया कि विभाग इस वर्ष अवैध वन कटाई के खिलाफ अभियान चला रहा है और अब तक इस वर्ष चार वाहन जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई अवैध लकड़ी तस्करी को रोकने के लिए की जा रही है, ताकि जंगलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।