Edited By Jyoti M, Updated: 21 Mar, 2025 10:25 AM

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित लारजी के पास पिन पार्वती नदी में डूबे दो आईटीआई छात्रों के शव शुक्रवार सुबह बरामद किए गए। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ और सुंदरनगर से आई गोताखोरों की टीम ने केवल 10 मिनट में दोनों छात्रों के शव नदी...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित लारजी के पास पिन पार्वती नदी में डूबे दो आईटीआई छात्रों के शव शुक्रवार सुबह बरामद किए गए। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ और सुंदरनगर से आई गोताखोरों की टीम ने केवल 10 मिनट में दोनों छात्रों के शव नदी से बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।
मृतकों की पहचान धर्मेंद्र (18) और घनश्याम सिंह (18) के रूप में हुई है। धर्मेंद्र मुराह बालाचौकी और घनश्याम सिंह काहरा बालीचौकी के निवासी थे। दोनों छात्र आईटीआई थलौट में पढ़ाई कर रहे थे। गुरुवार को ये दोनों छात्र लारजी में स्थित बिजली बोर्ड में इंटर्नशिप के लिए आए थे।
गुरुवार दोपहर के समय ये दोनों छात्र नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान नदी में एक ऐसे स्थान पर पहुंच गए, जहां पानी की गहराई अधिक थी। अचानक पानी के तेज बहाव में दोनों छात्र डूब गए। स्थानीय ग्राम पंचायत लारजी के प्रधान गुड्डू राम ठाकुर और अग्निशमन विभाग के प्रभारी शेर सिंह नेगी ने घटना की जानकारी दी और बताया कि गोताखोरों और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शवों को बरामद किया।
डीएसपी बंजार, शेर सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।