Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2024 10:37 AM
जाहू उपतहसील खुलने से पहले ही चोरी का शिकार हो गई। चोरों ने हाथ साफ करते हुए लगभग अढ़ाई लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जाहू, (शमशेर राकेश): जाहू उपतहसील खुलने से पहले ही चोरी का शिकार हो गई। चोरों ने हाथ साफ करते हुए लगभग अढ़ाई लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर 2 कंप्यूटर और 2 प्रिंटर ले गए हैं। दीगर रहे कि जिला हमीरपुर का महत्वपूर्ण कस्बा जाहू व्यापारिक केंद्र के साथ-साथ अन्य सरकारी कार्यालयों समेत स्थानीय विधायक भोरंज विधानसभा का भी निवास स्थान है।
विधायक सुरेश कुमार भोरंज विधानसभा में महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाने की दिशा में बहुत ही तत्पर हैं। जाहू में उपतहसील कार्यालय खोलना इस श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि जाहू उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन होगा। इस उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार की तैनाती कर दी गई है। इस कार्यालय के लिए जरूरी मूलभूत ढांचा मुहैया हो चुका है। कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को स्थापित कर दिया था। सूत्रों से पता चला है कि 2 कम्प्यूटरों को इंस्टॉल कर दिया था व तीसरे कंप्यूटर को कार्यालय में अभी रखा ही था। गत रात्रि चोरों ने उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले ही लगभग अढ़ाई लाख की कीमत के इलैक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए।
गनीमत रही कि 1 कंप्यूटर सुरक्षित बच गया। उपतहसील कार्यालय के बल्ब तक को नहीं छोड़ा। हैरानी की बात यह है कि मात्र 300 मीटर की दूरी पर ही थाना-चौकी है। भोरंज थाना व जाहू पुलिस चौकी उपमंडलीय पुलिस अधिकारी बड़सर के अंतर्गत आती है जिसका प्रभार रेणु शर्मा, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो हमीरपुर हैं, को सौंपा गया है।
उपतहसील जाहू विधिवत रूप से खुलने से पहले ही चोरी का शिकार हो गई, जोकि चिंता का विषय है। पुलिस की चूक का फायदा उठाकर चोर सरकारी संस्थान को भी निशाना बनाने से नहीं चूके। हालांकि जाहू 3 जिलों का संगम है जहां मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर का ऐसा त्रिवेणी संगम है जहां पर नशा माफिया की हरकतें भी काफी वर्षों से देखी गई हैं। पुलिस प्रशासन को समय रहते एक निगरानी व्यवस्था को बनाने की आवश्यकता है। उधर राजस्व विभाग के साथ यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि 'सिर मुडांते ही ओले पड़ गए'।
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
जाहू की प्रधान अनुराधा शर्मा, पूर्व प्रधान भोरंज चमन लाल काकू और समाजसेवी डॉ. धनी राम शुक्ला ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की तथा पुलिस प्रशासन से गहन जांच कर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उपतहसील के नवनियुक्त नायब तहसीलदार बलवंत पटियालने बताया कि अभी तक उपतहसील में चौकीदार की व्यवस्था नहीं हुई थी जिसका लाभ चोरों ने उठाया।
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच करने के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।