Edited By Jyoti M, Updated: 17 Jan, 2025 12:03 PM
पुलिस चौकी गलोड़ के तहत जमाई ने रात के समय अपने ससुराल में हंगामा किया। यह घटना रात को लगभग एक बजे की है, जब आरोपी, जो एक पूर्व सैनिक है और अब ट्राला जीप चलाता है, अपनी पत्नी को लेकर घर जाने की जिद्द कर रहा था। क्योकि तंग आकर उसकी पत्नी अपने मायके...
हिमाचल डेस्क। पुलिस चौकी गलोड़ के तहत एक दामाद ने रात के समय अपने ससुराल में जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं, उसने अपने ट्राले को भी नाले में गिरा दिया। यह घटना रात को लगभग एक बजे की है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी
उससे तंग आकर अपने मायके आ गई थी, जिसे वह घर ले जाने की जिद्द कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। इस विवाद में आरोपी ने गुस्से में आकर घर का सामान तोड़ दिया।
आरोपी का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने धमकी दी कि वह ट्राला जीप को नाले में गिरा देगा। इसके बाद उसने अपने ट्राले को 150 फुट गहरे नाले में गिरा दिया। हालांकि यह घटना बहुत गंभीर हो सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि ट्राला चीड़ के पेड़ों से टकराकर रुक गया। इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान चारों ओर चीखोपुकार मच गई, और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने तुरंत ट्राले में फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस चौकी गलोड़ के प्रभारी शशिकांत और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू की और परिवार के बयान दर्ज किए। आरोपी का नाम जतिंद्र है और वह पूर्व सैनिक है जो ट्राला जीप चलाता है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने घटना से पहले शराब पी रखी थी।
पुलिस ने आरोपी का मेडिकल टेस्ट भी करवाया, ताकि शराब के सेवन की पुष्टि हो सके। एसपी भगत सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।