Edited By Vijay, Updated: 30 Mar, 2025 03:58 PM

चैत्र नवरात्रों व हिंदू नववर्ष के पावन उपलक्ष्य पर चम्बा जिले के शक्तिपीठों में श्रद्धालु देवी मां के दर्शनों के लिए आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में जालपा माता मंदिर कमेटी मोहल्ला माई का बाग के सदस्य भी....
चम्बा (रणवीर): चैत्र नवरात्रों व हिंदू नववर्ष के पावन उपलक्ष्य पर चम्बा जिले के शक्तिपीठों में श्रद्धालु देवी मां के दर्शनों के लिए आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में जालपा माता मंदिर कमेटी मोहल्ला माई का बाग के सदस्य भी शनिवार देर रात को श्री ज्वालाजी धाम से ज्वाला माता की पवित्र ज्योति को लेकर चम्बा पहुंचे। कमेटी के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं का दल चम्बा से नयनादेवी, चामुंडा माता, चिंतपूर्णी माता, ब्रजेश्वरी धाम कांगड़ा से होते हुए श्री ज्वालाजी धाम पहुंचे। शनिवार को माता के दर्शन करके पारंपरिक विधि विधान से माता की पूजा अर्चना करके पवित्र ज्योति को लेकर चम्बा पहुंचे। वापसी पर लौटते समय कांगड़ा स्थित माता की परम भक्त श्रद्धालु के घर में विश्राम सहित भोजन करके नागनी माता के लिए प्रस्थान किया। अब 9 नवरात्रों के दौरान माता रानी विराजमान रहेंगी।
इस यात्रा के दौरान कमेटी सदस्यों मे दीपक कुमार, कन्हैया कुमार, संजीव मैहरा, मलकीत सिह, नरेंद्र मेहरा, शुभम सहौत्रा, पुष्पनाथ, मयंक कश्यप, शुभम अरोड़ा, सचिन शर्मा, आकाश ठाकुर, महेश नाथ, हीमन कुमार, अशोक कुमार, अरूण कुमार, नितेश नाथ सहित लगभग 300 से अधिक श्रद्धालु शामिल रहे। दीपक कुमार ने बाताया कि इस धार्मिक आयोजन मे 50 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है।
नवरात्रे को लेकर जिला चम्बा के मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाए गए हैं। भलेई माता मंदिर, चामुंडा माता, चौरासी परिसर, बन्नी माता, लक्ष्मीनारायण, शीतला माता, लाके वाली माता सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में नवरात्रों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हर साल यहां नवरात्रों के दौरान इन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। मंदिर कमेटियों ने भक्तों की सुरक्षा से लेकर उनके दर्शन को लेकर विशेष व्यवस्था का प्रावधान किया है।
चम्बा जिले के एतिहासिक भलेई माता मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। मंदिर के गर्भ गृह में आने-जाने के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था की गई है। मंदिर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए प्रबंधन कमेटी ने सीसीटीवी लगाए हैं। पुलिस जवान भी मंदिर परिसर में नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा भरमौर के चौरासी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
गौरतलब है कि भद्रकाली भलेई माता मंदिर हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब व जम्मू-कश्मीर के लोगों की आस्था का केंद्र हैं। नवरात्रों के दौरान इन जगहों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी भरते हैं। नवरात्र को लेकर जहां मंदिर कमेटियों ने सजावट से लेकर अन्य इंतजाम किए हैं। बहरहाल, नवरात्रों के दौरान मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियां कर ली हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here