Kangra: टांडा मेडिकल काॅलेज में सोमवार काे किस OPD में मिलेगा काैन-सा डॉक्टर, यहां देखें ड्यूटी राेस्टर

Edited By Vijay, Updated: 03 Aug, 2025 03:36 PM

tanda medical college

डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में सोमवार के लिए ओपीडी वाइज डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। मरीजों की बेहतर देखभाल और सुचारू स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए हर विभाग में अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी...

कांगड़ा (कालड़ा): डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में सोमवार के लिए ओपीडी वाइज डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। मरीजों की बेहतर देखभाल और सुचारू स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए हर विभाग में अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है। आइए जानें किस विभाग में कौन-कौन से डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे:

हृदय रोग विभाग (Cardiology)
यह विभाग दिल की बीमारियों के शुरुआती लक्षणों से लेकर जटिल हृदय समस्याओं तक की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है। इसमें हृदय की धड़कन असामान्य होना, सीने में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक के बाद देखभाल, दिल की धमनियों में ब्लॉकेज, हार्ट फेल्योर और जन्मजात हृदय दोषों की जांच और इलाज किया जाता है। हृदय से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए सोमवार को ओपीडी में डाॅ. मुकुल भटनागर और डाॅ. जितेंद्र सेवाएं देंगे। 

रेडियोथैरेपी विभाग (Radiotherapy)
यह विभाग मुख्य रूप से कैंसर मरीजों को रेडिएशन यानी विकिरण थैरेपी के माध्यम से उपचार उपलब्ध करवाता है। यहां ब्रेन ट्यूमर, ब्रैस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ओरल कैंसर, थायरॉइड और अन्य प्रकार के कैंसर के मरीजों का नियोजित रूप से इलाज किया जाता है। सोमवार को ओपीडी में  डाॅ. अप्रूवा और डाॅ. अमित अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। 

नेत्र रोग विभाग (Ophthalmology)
नेत्र रोग विभाग में आंखों की रोशनी से जुड़ी समस्याओं जैसे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिना संबंधी विकार, आंखों में जलन, सूजन, दृष्टिदोष (नजदीक या दूर की नजर कमजोर होना), आंखों में एलर्जी, संक्रमण और अन्य सामान्य व जटिल नेत्र रोगों की जांच की जाती है। आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच और इलाज के लिए सोमवार को ओपीडी में डाॅ. गौरव शर्मा सेवाएं देंगे। 

मेडिसिन विभाग (General Medicine)
मेडिसिन विभाग अस्पताल का सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण विभाग होता है, जहां बुखार, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, सांस की दिक्कतें, थायरॉइड विकार, संक्रमण, डेंगू, टायफॉइड, लीवर व किडनी संबंधी रोग, गैस्ट्रिक समस्या, खून की कमी, एलर्जी, और वायरल जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है। सामान्य बीमारियों और जटिल चिकित्सकीय समस्याओं के इलाज के लिए सोमवार को ओपीडी में 4 अनुभवी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दिन डाॅ. धीरज कपूर, डाॅ. मंजू, डाॅ. दीपिका और डाॅ. सराथ मरीजों का इलाज करेंगे। 

त्वचा रोग विभाग (Dermatology)
यह विभाग त्वचा से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं जैसे फंगल इन्फेक्शन, एक्ज़िमा, सोरायसिस, कील-मुंहासे, एलर्जी, सफेद दाग (विटिलिगो), झाइयां, त्वचा में खुजली, बाल झड़ना, नाखून से संबंधित रोगों और त्वचा संक्रमण का इलाज करता है। मरीजों की जांच और इलाज के लिए सोमवार को ओपीडी में अनुभवी त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ. केएस मेहता ड्यूटी पर रहेंगे।

मनोरोग विभाग (Psychiatry)
यह विभाग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं जैसे अवसाद (डिप्रेशन), चिंता विकार, नींद न आना, गुस्से की समस्या, बाइपोलर डिसऑर्डर, स्किजोफ्रेनिया (पागलपन के लक्षण), नशे की लत, तनाव, पढ़ाई से संबंधित मानसिक दबाव, भूलने की बीमारी (Dementia) और किशोरों में व्यवहार संबंधी विकारों का इलाज करता है। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निदान और इलाज के लिए सोमवार को ओपीडी में अनुभवी मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ. मेजर सुखजीत सिंह अपनी सेवाएं देंगे।

दंत रोग विभाग (Dentistry)
यह विभाग दांतों की सफाई, कैविटी, दांत में दर्द, मसूड़ों की सूजन, दांत टूटना, सांस की बदबू, अक्ल दांत की समस्या, ब्रेसेस, दंत क्षय, बच्चों के दांतों से संबंधित समस्याएं, और ओरल सर्जरी जैसे मामलों में विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करता है। दांतों और मुंह से जुड़ी बीमारियों की जांच और इलाज के लिए सोमवार को ओपीडी में अनुभवी दंत चिकित्सक डाॅ. सुखबिंदर सिंह राणा ड्यूटी पर रहेंगे।

हड्डी रोग विभाग (Orthopaedics)
यह विभाग फ्रैक्चर (हड्डी टूटना), मोच, आर्थराइटिस (गठिया), ऑस्टियोपोरोसिस, घुटनों और कंधों में दर्द, रीढ़ की समस्याएं, जोड़ों की अकड़न, हड्डियों में सूजन, प्लास्टर चढ़वाने या खुलवाने, पुराने एक्सीडेंट से संबंधित तकलीफ और बच्चों में जन्मजात हड्डी विकार जैसी समस्याओं का इलाज करता है। हड्डियों व जोड़ों से संबंधित बीमारियों और चोटों के इलाज के लिए दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को ओपीडी में  डाॅ. विपन शर्मा और डाॅ. अमित वर्मा ड्यूटी पर रहेंगे।

स्त्री रोग विभाग (Gynaecology & Obstetrics)
यह विभाग महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य, माहवारी संबंधी विकार, गर्भावस्था की निगरानी, प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल, बांझपन, हार्मोन असंतुलन, पीसीओडी/पीसीओएस, यूटेरस फाइब्रॉइड, सफेद पानी की शिकायत, गर्भाशय/अंडाशय से संबंधित समस्याओं और रजोनिवृत्ति जैसे मामलों में विशेषज्ञ परामर्श व उपचार प्रदान करता है। महिलाओं काे विशेष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को ओपीडी में  डाॅ. अशोक वर्मा, डाॅ. कमल सिंह, डाॅ. दीप्ति और डाॅ. तनु प्रिया ड्यूटी पर रहेंगे।

सर्जरी विभाग (Surgery)
सर्जरी विभाग सामान्य शल्य चिकित्सा से लेकर जटिल ऑपरेशनों तक की सेवाएं प्रदान करता है। पेट में गांठ, पित्ताशय की पथरी, हर्निया, बवासीर (पाइल्स), भगंदर, थायरॉयड, ब्रैस्ट लंप, त्वचा की गांठें, अपेंडिक्स, गॉलब्लैडर की समस्या, हाइड्रोसील, फिस्टुला और अन्य सर्जिकल बीमारियों के निदान व उपचार के लिए यह विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस विभाग में मरीजों की जांच और शल्य चिकित्सा संबंधी परामर्श के लिए तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। साेमवार काे डाॅ. संजीव शर्मा, डाॅ. उमेश धीमान, और डाॅ. विक्रांत शर्मा मरीजों को ओपीडी में सेवाएं देंगे।

बाल रोग विभाग (Pediatrics)
यह विभाग शिशुओं, बच्चों और किशोरों के संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित समस्याओं, संक्रामक रोगों, कुपोषण, टीकाकरण, एलर्जी, सांस लेने में तकलीफ, पेट दर्द, बुखार, दस्त, उल्टी, खांसी, स्किन रैशेज और जन्मजात बीमारियों का इलाज करता है। साथ ही, नवजात शिशुओं के लिए विशेष निगरानी  और समयपूर्व जन्मे बच्चों की देखभाल भी यहीं की जाती है। नवजात से लेकर किशोर आयु वर्ग तक के बच्चों की जांच और इलाज के लिए सोमवार को ओपीडी में अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. नवेंधू चौधरी अपनी सेवाएं देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!