Edited By Vijay, Updated: 30 Jul, 2025 04:06 PM
टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से वीरवार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी ड्यूटी सूची जारी कर दी गई है। इससे मरीजों को पहले से ही यह जानकारी मिल सकेगी कि किस विभाग में कौन से डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, जिससे समय पर...
कांगड़ा (कालड़ा): टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से वीरवार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी ड्यूटी सूची जारी कर दी गई है। इससे मरीजों को पहले से ही यह जानकारी मिल सकेगी कि किस विभाग में कौन से डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, जिससे समय पर सही परामर्श लेना आसान हो जाएगा। सभी मरीजों से अनुरोध है कि ओपीडी में समय पर पहुंचें और संबंधित विभाग के डॉक्टर से परामर्श लेते समय अपनी पुरानी रिपोर्ट्स और दवाइयों की सूची साथ लेकर आएं। आइए जानते हैं किस विभाग में कौन-कौन से विशेषज्ञ डॉक्टर वीरवार को ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे।
हृदय रोग विभाग (Cardiology):
- डाॅ. मुकुल भटनागर
- डाॅ. जितेन्द्र
ये दोनों विशेषज्ञ दिल से जुड़ी समस्याओं जैसे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक के बाद की स्थिति, हार्ट रिदम संबंधी दिक्कतों के इलाज के लिए ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे।
रेडियोथैरेपी विभाग:
कैंसर से संबंधित रेडिएशन थैरेपी या उपचार परामर्श के लिए ये दोनों डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
नेत्र रोग विभाग (Ophthalmology):
- डाॅ. गौरव शर्मा
- डाॅ. एस.के. शर्मा
आंखों से जुड़ी समस्याएं जैसे मोतियाबिंद, चश्मे का नंबर, ग्लूकोमा आदि के लिए ये विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे।
मेडिसिन विभाग:
- डाॅ. धीरज कपूर
- डाॅ. मंजू
- डाॅ. दीपिका
- डाॅ. सराथ
बुखार, शुगर, ब्लड प्रैशर, संक्रमण, थायराइड जैसी सामान्य और जटिल बीमारियों के लिए इन डॉक्टरों से परामर्श लिया जा सकता है।
त्वचा रोग (डर्मेटोलॉजी):
- डाॅ. के.एस. मेहता
- डाॅ. रीना शर्मा
- डाॅ. अनुज शर्मा
चर्म रोग, एलर्जी, स्किन इन्फैक्शन, झाइयां-पिंपल्स जैसी समस्याओं के समाधान के लिए ये डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।
मनोरोग विभाग (Psychiatry):
तनाव, डिप्रेशन, नींद की समस्या या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी परेशानी में आप डॉ. आदित्य से सलाह ले सकते हैं।
दंत रोग विभाग (Dentistry):
- डाॅ. अमरजीत सिंह चड्ढा
- डाॅ. नीरा
दांतों की सफाई, कैविटी, रूट कैनाल या अन्य दंत समस्याओं के लिए ये विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
हड्डी रोग विभाग (Orthopaedics):
हड्डियों की चोट, घुटनों की समस्या, फ्रैक्चर, आर्थराइटिस जैसी तकलीफों के लिए आप इनसे परामर्श कर सकते हैं।
स्त्री रोग विभाग (Gynaecology):
- डाॅ. अशोक वर्मा
- डाॅ. कमल सिंह
- डाॅ. दीप्ति
- डाॅ. तनु प्रिया
गर्भावस्था देखभाल, पीरियड्स से जुड़ी दिक्कतें, महिला जनन स्वास्थ्य समस्याएं आदि के लिए ये डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
जनरल सर्जरी विभाग:
- डाॅ. सोम महाजन
- डाॅ. राजेश शर्मा
- डाॅ. अमित डोगरा
सर्जरी से संबंधित मामलों जैसे हर्निया, पथरी, ट्यूमर आदि के लिए ये डॉक्टर उपलब्ध होंगे।
बाल रोग विभाग (Paediatrics):
- डाॅ. अविनाश शर्मा
- डाॅ. संदेश गुलेरिया
- डाॅ. जोशी शर्मा
- डाॅ. कनिका
बच्चों के टीकाकरण, बुखार, एलर्जी, सामान्य स्वास्थ्य जांच आदि के लिए ये डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
कान, नाक और गला (ENT):
सुनाई न देना, कान में दर्द, नाक बंद रहना, गले में खराश जैसी समस्याओं के लिए ओपीडी में ये डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।
यूरोलॉजी विभाग (Urology):
- डाॅ. अंगेश ठाकुर
- डाॅ. कुलभूषण शर्मा
मूत्र संबंधी बीमारियां, प्रोस्टेट की समस्या, किडनी से जुड़ी दिक्कतें आदि के लिए ये विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
सीटीवीएस (Cardio Thoracic and Vascular Surgery):
बाईपास सर्जरी या अन्य जटिल हृदय ऑप्रेशन की स्थिति में आप इनसे सलाह ले सकते हैं।
नागरिक चिकित्सालय कांगड़ा में ये विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे तैनात
नागरिक चिकित्सालय कांगड़ा में वीरवार को दांतों के विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष व डॉक्टर डेजी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुजाया मानवी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकुश कपूर, गायनी विशेषज्ञ डॉक्टर काजल, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा और सर्जरी विभाग के डॉक्टर गोपा उपस्थित रहेंगे।