Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2025 03:31 PM
अगर आप डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में इलाज कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। अस्पताल प्रशासन ने बुधवार के दिन के लिए विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की ओपीडी ड्यूटी सूची जारी कर दी है।
कांगड़ा (कालड़ा): अगर आप डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में इलाज कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। अस्पताल प्रशासन ने बुधवार के दिन के लिए विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की ओपीडी ड्यूटी सूची जारी कर दी है। इससे मरीजों को यह जानने में आसानी होगी कि किस बीमारी के लिए कौन-कौन से विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। नीचे दिए गए विवरण में जानिए किस विभाग में बुधवार को कौन-से डॉक्टर आपकी सेवा में रहेंगे।
हृदय रोग (Cardiology): हृदय रोग विभाग में डॉ. नरेश राणा मरीजों की जांच और उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे। यदि आपको सीने में दर्द, धड़कन तेज होना, हाई ब्लड प्रेशर, सांस फूलना, थकावट या दिल से संबंधित कोई अन्य समस्या है, तो आप इस अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट से परामर्श ले सकते हैं। हृदय रोगों का समय पर निदान और इलाज आपकी जीवनशैली और स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।
रेडियोथेरेपी (Cancer Radiation Treatment): रेडियोथेरेपी विभाग में डॉ. अप्रूवा और डॉ. अमित उपलब्ध रहेंगे। कैंसर के इलाज में रेडिएशन थैरेपी एक अहम भूमिका निभाती है, और यह विभाग विशेष रूप से कैंसर रोगियों को रेडिएशन आधारित उपचार प्रदान करता है। यदि आप पहले से कैंसर का इलाज करा रहे हैं या रेडिएशन थेरेपी से संबंधित परामर्श लेना चाहते हैं, तो इन विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं। ये डॉक्टर मरीज की स्थिति के अनुसार सुरक्षित और प्रभावी इलाज की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे।
नेत्र रोग विभाग (Ophthalmology): नेत्र रोग विभाग में डॉ. गौरव शर्मा मरीजों की आंखों की जांच और इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर आपको धुंधला दिखना, आंखों में जलन, लालिमा, मोतियाबिंद, चश्मे की जरूरत या किसी अन्य दृष्टि संबंधी समस्या है, तो आप इन विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। समय पर आंखों की जांच भविष्य की जटिलताओं से बचा सकती है।
मेडिसिन विभाग: मेडिसिन विभाग में डॉ. सुजीत रेणा, डॉ. विक्रम, और डॉ. मनोज मरीजों की ओपीडी में सेवाएं देंगे। बुखार, खांसी, जुकाम, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, थायरॉयड, संक्रमण, सांस की तकलीफ और अन्य सामान्य व जटिल बीमारियों के इलाज के लिए ये विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। अगर आपको किसी भी तरह की शारीरिक अस्वस्थता है और आप स्पष्ट निदान चाहते हैं, तो मेडिसिन विभाग आपकी पहली सलाह का केंद्र हो सकता है।
त्वचा रोग विभाग (Dermatology): त्वचा रोग विभाग में डॉ. के. एस. मेहता और डॉ. अनुज लठ मरीजों की जांच और उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे। यदि आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे एलर्जी, फंगल इंफैक्शन, एक्ने (मुंहासे), सफेद दाग, झाइयां, खुजली या बालों व नाखूनों की समस्या है, तो आप इन विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं। समय पर उपचार त्वचा संबंधी रोगों को बढ़ने से रोक सकता है।
मनोरोग विभाग (Psychiatry): मनोरोग विभाग में डॉ. पंकज कनवर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे। यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य तनाव, अवसाद (डिप्रैशन), घबराहट (एंग्जायटी), नींद की समस्या, नशे की लत या अन्य मानसिक विकारों से जूझ रहा है, तो आप इस विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है, इसलिए संकोच न करें।
दंत रोग विभाग (Dentistry): दंत रोग विभाग में डॉ. सुखविंदर सिंह राणा, डॉ. अमित और डॉ. मोनिका मरीजों की जांच और उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे। दांतों में दर्द, कैविटी, मसूड़ों की सूजन, पायरिया, दांतों की सफाई या दांत निकालने जैसी सेवाओं के लिए ये विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी में परामर्श देंगे। बेहतर मौखिक स्वास्थ्य के लिए समय पर जांच कराना आवश्यक है।
हड्डी रोग विभाग (Orthopaedics): हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए डॉ. राजीव कपिला टांडा मेडिकल कॉलेज में ओपीडी करेंगे। अगर आपको पुराने फ्रैक्चर, जोड़ दर्द, आर्थराइटिस, रीढ़ की हड्डी की समस्या या किसी प्रकार की अस्थि विकृति की शिकायत है, तो आप उनके पास विशेषज्ञ सलाह ले सकते हैं।
स्त्री रोग विभाग (Gynaecology): स्त्री रोग विभाग में डॉ. अजय सूद, डॉ. ममता, और डॉ. विवेक ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं जैसे मासिक धर्म संबंधी गड़बड़ियां, गर्भावस्था की जांच, प्रसव पूर्व व बाद की देखभाल, बांझपन व हार्मोन से संबंधित समस्याओं के लिए ये विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श देंगे। महिला मरीज इन डॉक्टरों से नि:संकोच संपर्क कर सकती हैं।
शल्य चिकित्सा विभाग (Surgery): शल्य चिकित्सा विभाग में डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. मुकुल शर्मा और डॉ. विकास गुप्ता की ओपीडी रहेगी। यदि आपको किसी प्रकार की सर्जिकल जांच, ऑपरेशन संबंधी परामर्श या पुराने घावों की सर्जरी की आवश्यकता है, तो ये विशेषज्ञ डॉक्टर आपके लिए उपलब्ध रहेंगे। मरीज सामान्य सर्जरी से लेकर जटिल ऑप्रेशन तक के लिए इन सर्जनों से परामर्श ले सकते हैं।
बाल रोग विभाग (Pediatrics): बाल रोग विभाग में डॉ. कनिका पठानिया, डॉ. अविनाश शर्मा और डॉ. जोशी शर्मा बच्चों की जांच और उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे। नवजात शिशुओं से लेकर किशोरों तक की बीमारियों, टीकाकरण, पोषण संबंधी समस्याओं और सामान्य संक्रमणों के इलाज के लिए अभिभावक इन विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं।
कान, नाक और गला विभाग (Otorhinolaryngology/ENT): ईएनटी विभाग में डॉ. मनीष सरोच मरीजों की ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। यदि आपको सुनाई देने में दिक्कत, कान में दर्द या बहाव, गले में खराश, टॉन्सिल की समस्या, नाक बहना या बार-बार सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं हैं, तो आप इन विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। यह विभाग कान, नाक और गले से जुड़ी जटिल से जटिल बीमारियों के इलाज में विशेषज्ञता रखता है।
नेफ्रोलॉजी विभाग (Nephrology): गुर्दों से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए डॉ. अभिनव राणा टांडा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। यदि आपको पेशाब से जुड़ी कोई तकलीफ, क्रोनिक किडनी डिजीज या डायलिसिस संबंधी परामर्श की आवश्यकता है, तो आप उनके पास विशेषज्ञ सलाह ले सकते हैं।
सीटीवीएस (Cardio Thoracic and Vascular Surgery): सीटीवीएस यानी कार्डियो थॉरेसिक वेस्कुलर सर्जरी विभाग में डॉ. विकास मौजूद रहेंगे। वे बायपास सर्जरी जैसे जटिल ऑप्रेशनों के विशेषज्ञ हैं। यदि किसी मरीज को हार्ट बायपास सर्जरी, हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, छाती की चोटों या अन्य कार्डियो-थोरेसिक समस्याओं से जुड़ा परामर्श या सर्जिकल इलाज चाहिए तो वे डॉ. विकास से संपर्क कर सकते हैं। यह सेवा गंभीर हृदय रोगियों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।