Edited By Vijay, Updated: 27 Jul, 2025 11:53 AM

अगर आप सोमवार को कांगड़ा जिले के प्रतिष्ठित टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए आने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है।
कांगड़ा: अगर आप सोमवार को कांगड़ा जिले के प्रतिष्ठित टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए आने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। कॉलेज प्रशासन ने सोमवार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी ड्यूटी लिस्ट जारी कर दी है। इससे मरीजों को अपने संबंधित विभाग में सही डॉक्टर से समय पर परामर्श लेने में आसानी होगी।
ये रहेगा सोमवार का ओपीडी रोस्टर:
हृदय रोग विभाग (Cardiology): इस विभाग में हृदय से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए डॉ. मुकुल भटनागर और डॉ. जितेन्द्र उपलब्ध रहेंगे।
रेडियोथेरेपी विभाग: कैंसर से जुड़ी रेडिएशन थैरेपी के लिए डॉ. अप्रूवा और डॉ. अमित सेवाएं देंगे।
नेत्र रोग विभाग (Ophthalmology): आंखों की जांच और इलाज के लिए मरीज डॉ. गौरव शर्मा से परामर्श ले सकते हैं।
मेडिसिन विभाग: डॉ. मंजू, डॉ. दीपिका और डॉ. सराथ सामान्य रोगों और अन्य जटिल स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपस्थित रहेंगे।
त्वचा रोग विभाग (Dermatology): त्वचा से संबंधित समस्याओं का इलाज डॉ. के.एस. मेहता द्वारा किया जाएगा।
मनोरोग विभाग (Psychiatry): मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए डॉ. मेजर सुखजीत सिंह अपनी सेवाएं देंगे।
दंत रोग विभाग (Dentistry): डॉ. सुखबिंदर सिंह राणा दांतों से संबंधित जांच और इलाज के लिए ओपीडी में मौजूद रहेंगे।
हड्डी रोग विभाग (Orthopaedics): हड्डी और जोड़ से जुड़ी समस्याओं के लिए डॉ. विपन शर्मा और डॉ. अमित वर्मा तैनात रहेंगे।
स्त्री रोग विभाग (Gynaecology): महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए डॉ. अशोक वर्मा, डॉ. कमल सिंह, डॉ. दीप्ति और डॉ. तनु प्रिया मरीजों को देखेंगे।
जनरल सर्जरी: सामान्य सर्जरी विभाग में डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. उमेश धीमान और डॉ. विक्रांत शर्मा सेवाएं देंगे।
बाल रोग विभाग (Paediatrics): बच्चों के इलाज के लिए डॉ. नवेंधू चौधरी सोमवार को ओपीडी में मौजूद रहेंगे।