Edited By Jyoti M, Updated: 24 Dec, 2024 11:34 AM
ऑनलाइन एप के जरिए पैसे दोगुने करने के लालच में सोलन के एक व्यक्ति ने करीब 13 लाख रुपए गंवा दिए। शिकायत मिलने के बाद सोलन सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोलन, (अमित): ऑनलाइन एप के जरिए पैसे दोगुने करने के लालच में सोलन के एक व्यक्ति ने करीब 13 लाख रुपए गंवा दिए। शिकायत मिलने के बाद सोलन सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि सोलन के रहने वाले मोहन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से एक महिला से जान-पहचान हुई थी, जिसने इसे ऑनलाइन एप के बारे में बताया और यह जानकारी दी कि इस एप से अच्छी कमाई होती है।
इसके कहने पर इसने एक एप डाऊनलोड की और उसके कहने पर इसने यू.पी.आई. के माध्यम से इस पर 5000 रुपए ट्रांसफर किए, जोकि एप में दोगुने दिखाई दिए, लेकिन जब इसने इस पैसे को अपने बैंक अकाऊंट में निकालना चाहा तो यह नहीं निकल रहे थे। इसकी महिला दोस्त ने इसे जानकारी दी कि उसे यदि इस पैसे को निकालना है तो उसे पहले 8 लाख रुपए ट्रांसफर करने होंगे, इसके बाद सारी राशि निकल जाएगी।
इसके बाद इसने अपने दोस्तों व रिश्तेदोरों से पैसे लेकर ट्रांसफर किए, मगर इसके बावजूद पैसे विड्राल नहीं हुए। यह अब तक इस एप में लगभग 13,48,200 रुपए गंवा चुका है। अब इस मामले की शिकायत इसने पुलिस में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here