Himachal: डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने शेयर की देवदार के पौधे की फोटो, लिखा-बढ़ता और फलता-फूलता देख खुशी हुई

Edited By Jyoti M, Updated: 10 Dec, 2024 05:11 PM

shimla preity zinta shared a photo of a cedar plant

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा शादी के बाद भले ही परदेस में बस गई हैं, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ी हैं। उन्हें प्रकृति से भी गहरा लगाव है। प्रीति साल में एक बार अपने रिश्तेदारों व मित्रों से मिलने के लिए हिमाचल आती रहती हैं।

हिमाचल डेस्क। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा शादी के बाद भले ही परदेस में बस गई हैं, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ी हैं। उन्हें प्रकृति से भी गहरा लगाव है। प्रीति साल में एक बार अपने रिश्तेदारों व मित्रों से मिलने के लिए हिमाचल आती रहती हैं। इस दौरान उन्होंने सेब से लदे पेड़ों के बीच वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

इसी दौरान जिंटा ने रोहड़ू स्थित माता हाटकोटी के दर्शन किए, और अब प्रीति जिंटा ने अपने फेसबुक पेज पर देवदार के एक पौधे की फोटो शेयर की है। इस पैधे को प्रीति ने शिमला में तीन साल पहले रोपा था। प्रीति ने तस्वीर के साथ लिखा,  'मैंने लगभग तीन साल पहले यह हिमालयन सीडर (देवदार) का पेड़ लगाया था।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच इसे बढ़ता और फलता-फूलता देखकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में सर्द और सफेद सर्दी आने वाली है।  ऐसे पल जीवन को सही अर्थ देते हैं और प्रकृति को कुछ वापस देने का महत्व बताते हैं।'

प्रीति जिंटा हिमाचल की है रहने वाली

प्रीति जिंटा की गिनती बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्रियों में होती है। बता दें कि प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में कदम 1998 में रखा था। उन्होंने पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ 'दिल से' की थी। इस फिल्म के बाद से लगातार प्रीति ने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दीं।  प्रीति जिंटा मूलत तहसील रोहड़ू के सियाओ गांव के रहने वाली हैं। उनकी शादी अमेरिका में हुई है। प्रीति जिंटा ने शिमला स्थित कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है और सेंट बीड्स कालेज में भी पढ़ाई की है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!