Edited By Kuldeep, Updated: 16 Mar, 2025 09:15 PM

जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी के पिछला डियूर पंचायत के हटला नामक जगह पर क्रिकेट खेल रहे 2 युवकों के बीच रनों को लेकर बहसबाजी हुई।
सलूणी (शक्ति): जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी के पिछला डियूर पंचायत के हटला नामक जगह पर क्रिकेट खेल रहे 2 युवकों के बीच रनों को लेकर बहसबाजी हुई। बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने अपना आपा खोते हुए क्रिकेट के बल्ले से एक युवक के सिर पर प्रहार किया, जिससे युवक की मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के उपरांत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना अन्य युवाओं ने पिछला डियूर पंचायत के प्रधान भीलो राम को दी। प्रधान भीलो राम ने सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार के साथ आपातकालीन सेवा एम्बुलैंस 108 को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार के सब इंस्पैक्टर अनिल वालिया पुलिस दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए युवाओं के बयान कलमबद्ध किए।
पुलिस ने मृतक की पहचान क्यूम खान (32) पुत्र पीर मुहम्मद गांव लोधली तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में संलिप्त युवक के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मर्डर का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को पुलिस द्वारा करवाया जाएगा। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि हटला नामक जगह पर युवक क्रिकेट खेल रहे थे कि जहां पर 2 युवकों में रन को लेकर बहसबाजी हुई और एक युवक ने बल्ले से दूसरे युवक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामले की गहनता से जांच के लिए फोरैंसिक टीम को बुलाया है, साथ ही मामले में संलिप्त आरोपी सलीम पुत्र लतीफ गांव लोधली के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं, शीघ्र ही आरोपी को पुलिस सलाखों के पीछे धकेलेगी।
प्रधान ग्राम पंचायत पिछला डियूर भीलो राम का कहना है कि दूरभाष के माध्यम से उन्हें युवाओं ने सूचना दी कि क्रिकेट खेल रहे 2 युवाओं को रन को लेकर बहसबाजी हुई, जिसमें एक युवक ने अपने बल्ले से दूसरे युवक के सिर पर मारा जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस थाना किहार और आपातकालीन एम्बुलैंस 108 को सूचित किया। युवक को वारदात की जगह से ला रहे थे कि उसने रास्ते में दमतोड़ दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।