Sirmaur: मटर के दामों में उछाल से किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक, जानें कितने रुपए प्रति किलोग्राम पहुंचे भाव

Edited By Vijay, Updated: 28 Mar, 2025 03:19 PM

rise in the price of peas brought smiles on the faces of farmers

मटर के दामों में एकाएक आए उछाल से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। इन दिनों जिला सिरमौर के ऊपरी इलाकों राजगढ़ और नौहराधार आदि इलाकों से पहाड़ी मटर प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोलन, चंडीगढ़ व पानीपत मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया है।

नाहन (हितेश): मटर के दामों में एकाएक आए उछाल से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। इन दिनों जिला सिरमौर के ऊपरी इलाकों राजगढ़ और नौहराधार आदि इलाकों से पहाड़ी मटर प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोलन, चंडीगढ़ व पानीपत मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया है। सीजन के शुरूआती दौर में मटर के दाम केवल 25 से 30 रुपए तक सिमट गए थे, लेकिन अब इसके दाम बढ़कर 45 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं।

बता दें कि इस बार सर्दियों में कम बारिश के चलते मटर की फसल काफी प्रभावित हुई है। क्षेत्र में इन दिनों मटर का सीजन पीक पर है। प्रगतिशील किसान दयाराम वर्मा और प्रीतम ठाकुर ने बताया कि सर्दियों में इस वर्ष कम बारिश होने से मटर की फसल की पैदावार औसतन हुई है। मटर की फसल इस बार तय समय से करीब एक पखवाड़ा पहले तैयार हो गई थी।

आढ़ती विनोद कुमार का कहना है कि मटर के दामों में काफी उछाल आया है। शिमला व सिरमौर क्षेत्र का अच्छा मटर 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। पिछले दिनों कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से मटर की फलियों का रंग सफेद हो गया था, जिससे किसानों को अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे थे। ट्रांसपोर्टर प्रदीप ब्रागटा ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मटर की फसल कम हुई है। इससे दामों में और बढ़ौतरी के आसार हैं।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष मार्च के अंतिम और अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में राजगढ़ क्षेत्र में मटर की पहली फसल निकलना आरंभ होती है। इसके बाद टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रासबीन का सीजन आरंभ हो जाएगा। पहाड़ी मटर की देश की कई मंडियों में काफी मांग रहती है। कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष विभाग द्वारा राजगढ़ क्षेत्र में करीब 76 क्विंटल मटर का बीज उपदान पर उपलब्ध करवाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!