Edited By Vijay, Updated: 28 Mar, 2025 04:24 PM

शिक्षा विभाग ने जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मेहंदोबाग के प्रिंसीपल मुरली मनोहर गुप्ता को सस्पैंड कर दिया है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रिंसीपल के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई और इस संबंध में सस्पैंशन के...
नाहन (आशु): शिक्षा विभाग ने जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मेहंदोबाग के प्रिंसीपल मुरली मनोहर गुप्ता को सस्पैंड कर दिया है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रिंसीपल के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई और इस संबंध में सस्पैंशन के लिखित आदेश जारी किए हैं। आदेश में सस्पैंशन के दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सस्पैंशन के दौरान मुरली मनोहर गुप्ता का मुख्यालय शिमला स्थित प्राथमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा। आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि वह मुख्यालय छोड़ने के लिए पूर्व अनुमति प्राप्त करें।

दरअसल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में बताया गया कि अनुशासनहीनता के व्यवहार के चलते उक्त प्रिंसीपल पर यह कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत कथाड़ और अन्य विभागीय रिपोर्ट्स में प्रिंसीपल मुरली मनोहर गुप्ता के अभद्र व्यवहार और कार्यशैली की शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन शिकायतों के आधार पर उच्च शिक्षा निदेशक ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल के शैक्षणिक माहौल को बचाने के लिए उन्हें स्कूल से हटाने की सिफारिश की थी।
बता दें कि हाल ही में स्कूल की डीपी और अन्य शिक्षकों ने भी एक पत्रकार वार्ता कर निलंबित प्रिंसीपल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे और उनकी विवादास्पद कार्यशैली का खुलासा किया था। गौरतलब है कि प्रिंसीपल मुरली मनोहर गुप्ता पर पहले भी सोलन के जीएसएसएस मानपुरा स्कूल में अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते चार्जशीट जारी की गई थी।
उधर, जिला सिरमौर के शिक्षा उप निदेशक उच्च हिमेंद्र बाली ने प्रिंसीपल मुरली मनोहर गुप्ता के सस्पैंशन की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में शिक्षा सचिव के आदेश की प्रति संबंधित प्रिंसीपल को भी भेज दी गई है। वहीं निलंबित प्रिंसीपल मुरली मनोहर गुप्ता से कई बार फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल अटैंड नहीं की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here