Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2024 11:48 AM
चिट्टा तस्करी के लिए ड्रग पैडलर नित नए हथकंडों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं लेकिन पुलिस इनसे भी 2 कदम आगे चल रही है। पैडलर अपने वाहनों व मकानों में ऐसी-ऐसी जगहों का निर्माण कर रहे हैं....
शिमला (संतोष कुमार): चिट्टा तस्करी के लिए ड्रग पैडलर नित नए हथकंडों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं लेकिन पुलिस इनसे भी 2 कदम आगे चल रही है। पैडलर अपने वाहनों व मकानों में ऐसी-ऐसी जगहों का निर्माण कर रहे हैं, जहां पर किसी की भी नजर न पड़े। वाहनों में इसके लिए विशेष प्रकार के प्रबंध और खुफिया जगहों को बनवाया जा रहा है, ताकि चिट्टे की तस्करी सुगमता से हो सके लेकिन पुलिस पैडलरों के हर मंसूबों को नाकाम कर रही है। वाहनों में मॉडिफिकेशन करवाकर ऐसी-ऐसी जगहों में छोटे-छोटे पॉकेट्स बनाए जाते हैं, जहां पर आसानी से किसी की नजर न पड़े। मसलन पैट्रोल टैंकी के पास, डैशबोर्ड में, कार की सीटों आदि में इस प्रकार से जगह बनाई जा रही है, जिससे चिट्टे की खेप आसानी से पहुंच सके। हालांकि क्लीन शिमला ड्राइव के तहत ड्रग पैडलरों पर कार्रवाई के मामले में शिमला पुलिस पूरे राज्य में अग्रणी चल रही है और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में इस वर्ष 11 माह में सबसे अधिक केस जिला शिमला में दर्ज हुए हैं।
11 माह में 1537 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज
पूरे राज्य में इस वर्ष 11 माह में 1537 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें जिला शिमला में सर्वाधिक 240, उसके बाद कुल्लू में 222, मंडी में 191, बिलासपुर में 177, कांगड़ा में 130 मामले दर्ज हुए हैं। बीबीएन में 79, चम्बा में 78, हमीरपुर में 53, किन्नौर में 25, लाहौल-स्पीति में 7, नूरपुर में 75, सिरमौर में 91, सोलन में 70, ऊना में 98 मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पैडलर चिट्टा तस्करी के लिए चाहे कोई भी हथकंडा क्यों न अपना लें, पुलिस हमेशा ही इनसे दो कदम आगे रही है और हमेशा रहेगी।
टाइलों के नीचे खुफिया तौर पर बनाए बक्से से बरामद की 2.100 किलोग्राम अफीम
ठियोग से छैला मार्ग पर गुरदासनगर में ढाबा संचालक ने अपने ढाबे की ऊपरी मंजिल में बने कमरे की टाइलों के नीचे खुफिया तौर पर एक बॉक्स बनाया हुआ था, जिसके भीतर 10 किलोग्राम तक अफीम रखी जा सकती थी। सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम ने यहां दबिश दी और टाइलों को निकाला तो यहां से 2.100 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी ने इस प्रकार से गुप्त तौर पर अवैध नशीले पदार्थ को छिपाने के लिए बाक्स बनाया था, जिसके ऊपर किसी को कोई संदेह न हो।
रसोईघर के ड्रोज के अंदर बनाया था छोटा खुफिया ड्रोज, बरामद किया चिट्टा व नकदी
जुब्बल क्षेत्र में पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी पिता-पुत्र ने चंद्रपुर गांव में घर के भीतर बने रसोईघर की खूब जांच की तो पता चला कि यहां रसोईघर के ड्रोज के भीतर एक अन्य खुफिया छोटा ड्रोज बनाया हुआ था जिसके भीतर से पुलिस ने 50.20 ग्राम चिट्टा, 1 छोटा तराजू व इस धंधे से एकत्रित किए हुए 26,990 रुपए बरामद किए।
डैशबोर्ड के भीतर शातिराना तरीके से छिपाया था ज्वैलरी बॉक्स, बरामद किया 255.83 ग्राम चिट्टा
शिमला-शोघी हाईवे पर पुलिस ने यहां एक वाहन को जांच के लिए रोका, जिसमें पंजाब के 2 आरोपी सवार थे। पुलिस ने जब वाहन की गहनता से जांच की तो पाया कि आरोपियों ने गाड़ी में डैशबोर्ड के अंदर नीचे एक ज्वैलरी बाक्स बहुत ही शातिर तरीके से छिपाया हुआ था, जिसको चैक करने पर उसके अंदर 255.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी चिट्टा तस्करी के लिए इसका खुफिया तरीके से प्रयोग करते थे।
टायर ट्यूब, इंजन के अंदर, सीट कवर फाड़कर बनवाई थी खुफिया जगह
पुलिस ने ऐसे कई वाहनों को चिट्टे सहित दबोचा है, जिसमें पुलिस ने टायर ट्यूब के भीतर, इंजन के अंदर और कार सीट को फाड़कर उसमें खुफिया जगह बनाई थी, जहां से पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। शोघी पुलिस पोस्ट में 3 मुकद्दमों में 615 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसके अलावा कुछ वाहनों में पैट्रोल की टैंकी के पास भी खुफिया तरीके से बॉक्स बनाए गए थे, जहां से पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है।
चिट्टा तस्कर युवक ने बनाया था इलैक्ट्रॉनिक्स गैजेट, भागने के लिए करता था इस्तेमाल
राजधानी शिमला में पुलिस ने एक ऐसे चिट्टा तस्कर युवक को पकड़ा था, जिसने एक इलैक्ट्रॉनिक्स गैजेट बनाया हुआ था, जो वह तब इस्तेमाल में लाता था जब उसे कोई पकड़ता था। यह युवक ऐसे लोगों पर उसका इस्तेमाल करता था, जिससे उन्हें करंट लगता था और आरोपी को फरार होने का अवसर मिल जाता था।
सचिवालय से लेकर करीब-करीब हर विभाग का अधिकारी हो चुका है गिरफ्तार
शिमला पुलिस की चल रही शिमला क्लीन की कार्रवाई में पुलिस ने किसी भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को नहीं बख्शा है। यहां तक कि राज्य सचिवालय से लेकर हर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा पुलिस ने अपने ही विभाग के कॉप को भी नहीं बख्शा है। पुलिस ने इस वर्ष ऐसे करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। इनमें एक डाॅक्टर, एक बैंक प्रबंधक, वनरक्षक, राज्य सचिवालय का एक अधिकारी, पुलिस कर्मी, पंचायती राज सहायक, स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी, एक अध्यापक, केंद्रीय विभाग शिमला के कार्यालय से एक कार्यालय सहायक, एक अधिवक्ता, वोकेशनल टीचर, जल शक्ति विभाग में पंप ऑप्रेटर, सिविल सप्लाई प्रभारी व तकनीकी सहायक आदि कई अधिकारियों व कर्मचारियों को धर दबोचा है। इसके अलावा शिमला पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस के एक कॉप को भी यहां गिरफ्तार किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here