Edited By Jyoti M, Updated: 02 Dec, 2024 04:22 PM
प्रदेश सरकार ने बेशक हमीरपुर परिषद को अपग्रेड करके नगर निगम का दर्जा तो प्रदान कर दिया है परंतु कुछ लोग शहर को हरा- भरा और स्वच्छ रखने की बजाए सार्वजनिक स्थलों पर ही कूड़ा कचरा फेंकने को उतारू हैं।
हमीरपुर, (अजय): प्रदेश सरकार ने बेशक हमीरपुर परिषद को अपग्रेड करके नगर निगम का दर्जा तो प्रदान कर दिया है परंतु कुछ लोग शहर को हरा- भरा और स्वच्छ रखने की बजाए सार्वजनिक स्थलों पर ही कूड़ा कचरा फेंकने को उतारू हैं। हैरानी इस बात की है कि नगर परिषद द्वारा कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित किए गए क्षेत्रों को भी कुछ लोग निशाना बनाने को उतारू हैं और ऐसे क्षेत्रों में भी सरेआम कूड़ा-कचरा फेंक रहे हैं।
बता दें कि कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे इस कार्य से शहर की सुंदरता पर ग्रहण तो लग ही रहा है, इसके साथ ही नगर परिषद के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। ऐसा ही उदाहरण जिला महिला थाना के मुख्य गेट पर देखने को मिला, यहां नगर परिषद के साइन बोर्ड लगाए जाने के उपरांत भी कुछ लोगों ने उसी बोर्ड के नीचे कचरे का ढेर लगा दिया।
कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए प्रतिबंधित किए गए इस स्थान पर महिला थाना के साथ ही शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी का कार्यालय भी स्थित है। साथ ही यहां से जिला पुस्तकालय के साथ प्रतापनगर को भी सम्पर्क मार्ग जाता है। लोगों द्वारा बरती जा रही इस कोताही और अवैध कार्य के कारण इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाले स्थानीय लोग इस तरह की कार्य प्रणाली से बेहद हैरान हैं और साथ ही शहर की सुंदरता पर भी ग्रहण लग रहा है।
ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी : अजमेर
इसके बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी ऐसे दुकानदारों और लोगों का रूटीन में चालान करते हैं। उन्होंने बताया कि फिर भी ऐसे लोगों के खिलाफ और ज्यादा सख्ती से पेश आकर उनके चालान किए जाएंगे।