हिमाचल में दहशत का माहौल: पागल कुत्ते ने कई जानवरों को बनाया शिकार, गांव वालों ने मांगी मदद

Edited By Jyoti M, Updated: 19 Nov, 2025 01:00 PM

panic grips himachal mad dog kills several animals

ग्राम पंचायत औहर और बकरोआ में एक पागल कुत्ते ने दहशत फैला दी। दोनों पंचायतों में इस कुत्ते ने कुल 8 गऊओं को काट लिया। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय औहर पंचायत के पल्थी गांव में एक कुत्ता घूमता देखा गया। उसने गोपाल चंद की गऊशाला में बंधी 2 गऊओं को...

बिलासपुर, (बंशीधर): ग्राम पंचायत औहर और बकरोआ में एक पागल कुत्ते ने दहशत फैला दी। दोनों पंचायतों में इस कुत्ते ने कुल 8 गऊओं को काट लिया। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय औहर पंचायत के पल्थी गांव में एक कुत्ता घूमता देखा गया। उसने गोपाल चंद की गऊशाला में बंधी 2 गऊओं को काट लिया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों के पास लगातार फोन आने लगे।

इसी दौरान बकरोआ पंचायत के जगननाथ सहित अन्य लोगों की 6 गऊओं को भी कुत्ते ने काटा। लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले की सूचना पशुपालन विभाग को दी। विभाग से डॉक्टर मौके पर पहुंचे और सभी घायल पशुओं का उपचार शुरू कर दिया। साथ ही पागल कुत्ते को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

औहर पंचायत प्रधान प्रेमलता, उपप्रधान रणजीत सिंह और बकरोआ पंचायत प्रधान कमलेश ने प्रशासन और पशुपालन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र को ऐसे पागल व आवारा कुत्तों से निजात दिलाई जाए। उधर, पशुपालन विभाग की एम.ओ. घुमारवीं डा. सोना कटोच ने कहा कि गऊओं को काटने की सूचना मिली है और संबंधित कुत्ते को पकड़ने की कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!