शिमला ग्रामीण की सभी पंचायतों की समस्याओं का घर-द्वार पर होगा समाधान: विक्रमादित्य सिंह

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Jan, 2025 09:29 AM

panchayats  problems will be solved at their doorsteps

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों को शिमला आने में समय व्यर्थ ना गवाना पड़े। यह जानकारी आज लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला...

हिमाचल डेस्क। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही सुनिश्चित किया जाएगा ताकि लोगों को शिमला आने में समय व्यर्थ ना गवाना पड़े। यह जानकारी आज लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हलोग धामी में “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत दी।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रदेश के साथ साथ शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है इसी उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित एवं संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए समय समय पर निरीक्षण किया जा रहा है और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए कृत-संकल्प है हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।  

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्षों के दौरान 350 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न विकास योजना के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत की गई है, जिसमें विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य, पेयजल योजनाओं का निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य, कम वोल्टेज की समस्या का समाधान सहित पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं के निर्माण शामिल है।

उन्होंने कहा कि धामी क्षेत्र विकास के लिए केंद्र बिंदु के रूप में स्थापित किया गया है विकास को बढ़ावा देने के साथ साथ ग्रामीणों को सुख सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं देने के अलावा विभिन्न विभागों के कार्यालय एवम् डिवीजन भी यहां पर स्थापित किए गए हैं । उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र का विकास करवाना सरकार का दायित्व है और इसी सोच के साथ शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश में योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्या कोई छोटी-बड़ी नहीं होती, हर समस्या के निवारण के लिए सरकार एवं लोक निर्माण विभाग गंभीर है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज स्थानीय पंचायत क्षेत्र के लोगों, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों एवं आसपास की पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” में जो भी समस्याएं उठाई गई है, उन समस्याओं का संबंधित अधिकारी के सहयोग से सौ फीसदी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलोग धामी पंचायत में पिछले दो वर्षों के सरकार के कार्यकाल के दौरान 20 लाख रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है जबकि विकास में जन सहयोग के तहत 23 लाख रुपए की राशि सोलर लाइटों को स्थापित करने के लिए स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धामी अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में स्थापित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की जाएगी । इसी तरह धामी में उप ट्रेजरी खोलने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय अनुसार भविष्य में बिना गिफ्ट-डीड के किसी भी सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण के लिए राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी लेकिन गिफ्ट-डीड करने का दायित्व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय जनता का होगा।  

उन्होंने कहा कि महिला मंडल हलोग के नए भवन निर्माण के लिए एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसे खर्च करने के उपरांत अतिरिक्त राशि महिला मंडल भवन को पूर्ण करने के लिए स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरी निकायों में लगभग 700 करोड़ रुपए की राशि किसी कारणवश लंबित है, जिसे शीघ्र खर्च करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 16 मील-धामी- बसंतपुर सड़क के कुछ हिस्से में पेच-वर्क का कार्य कर दिया जबकि फोरलेन निर्माण के लिए प्रथम चरण में एम्स बिलासपुर से शालाघाट तक सर्वे का कार्य जारी है और द्वितीय चरण में शालाघाट से तारादेवी तक शीघ्र ही सर्वे करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि 105 करोड रुपए की लागत से निर्मित की जा रही घरोग घण्डल उठाऊ पेयजल योजना में आ रही समस्याओं को शीघ्र ठीक किया जाएगा ताकि धार्मिक क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। “मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम” में 88 समस्याएं पंजीकृत हुई। कैबिनेट मंत्री ने बारी-बारी से सभी ग्रामीणों की समस्याएं एवं शिकायत सुनी और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से 37 समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी सुनिश्चित किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य धामी वार्ड प्रभा वर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष टूटू ब्लॉक सरोज शर्मा, नगर निगम पार्षद मोनिका भारद्वाज, राज्य महासचिव कांग्रेस कविता कंवर, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस चंद्रशेखर शर्मा, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, उपाध्यक्ष ऊषा ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व प्रधान एवं वर्तमान में जिला शिमला शिकायत निवारण समिति सदस्य कंवर दीपचंद, प्रधान व्यापार मंडल संजीव सूद, अध्यक्ष युवा कांग्रेस अरुण ठाकुर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश अग्रवाल, अधिशासी अभियंता आईपीएच कपिल, सहायक अभियंता बिजली बोर्ड, पूर्व राज्य कांग्रेस सचिव जितेंद्र ठाकुर, विभिन्न जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं धामी पंचायत व आसपास की पंचायतों से आए समस्त पंचायत प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!