Edited By Vijay, Updated: 23 Jun, 2023 10:53 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 (ए) को हटाकर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक निशान, एक प्रधान व एक विधान के सपने को साकार किया है।
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 (ए) को हटाकर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक निशान, एक प्रधान व एक विधान के सपने को साकार किया है। उन्होंने कहा कि डाॅ. मुखर्जी ने भारत की एकता एवं अखंडता में अहम भूमिका निभाई। जयराम ठाकुर यहां डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय दीप कमल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे।
जयराम ने कहा कि डाॅ. मुखर्जी 35 वर्ष में ही कुलपति बने थे। उन्होंने देश के विभाजन की त्रासदी को रोकने और पूरे बंगाल को अंग्रेजों से बचाने में अहम योगदान दिया। जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने तत्कालीन सरकार की तुष्टिकरण नीतियों का विरोध किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में परमिट व्यवस्था का सबसे पहले विरोध करने के लिए स्वयं इसका उल्लंघन किया, ऐसे में देश सदैव उनके बलिदान को याद रखेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, जिससे विश्व में देश की साख बढ़ी है।
इस अवसर पर विधायक डाॅ. हंसराज व विनोद ठाकुर, भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, भाजपा पदाधिकारी पायल वैद्य, संजय सूद, कुसुम सदरेट, प्यार सिंह, शिशु धर्मा, संजय ठाकुर, कर्ण नंदा, नरेश शर्मा, विजय परमार व किरण बावा आदि भी मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने इस दौरान डाॅ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि भी दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here